gang busted: क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर वसूली…शातिर गिरोह का भंडाफोड़

:रमेश गुप्ता:

भिलाई। खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर मोबाइल चोरी के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 24,000 रुपये वसूलने वाले शातिर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी भूपेन्द्र सोनी समेत उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी दुर्गा प्रसाद नायक (38 वर्ष), नेहरू नगर ईस्ट सुपेला निवासी ने थाना सुपेला (चौकी स्मृतिनगर) में शिकायत दर्ज कराई कि 27 जून 2025 को आरोपी वेदान्त चौरसिया ने खुद को क्राइम ब्रांच भिलाई का अधिकारी बताते हुए फोन किया और कहा कि तुम्हारा साथी किशोर कुमार उर्फ रॉकी मोबाइल चोरी में पकड़ा गया है, जिसमें तुम्हारा नाम भी आ रहा है। इसके बाद इमली तालाब के पास बुलाकर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर आए व्यक्ति ने प्रार्थी के साथ मारपीट कर धमकाया और केस रफा-दफा करने के नाम पर 24,000 रुपये की वसूली की गई।

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और 3,000 रुपये नगद सहित कुल 1.5 लाख रुपये का मशरूका जब्त किया है। मुख्य आरोपी भूपेन्द्र सोनी के खिलाफ पहले से ही स्मृतिनगर और जामुल थानों में 6 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक गुरुविंदर सिंह संधु, आरक्षक सविंदर सिंह, हर्षित शुक्ला, अनिकेत चंद्राकर, कौशलेन्द्र सिंह एवं कमल नारायण की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. भूपेन्द्र सोनी (41) – बजरंग पारा, कोहका
  2. वेदान्त चौरसिया (25) – हाउसिंग बोर्ड, कोहका
  3. शोहेब खान उर्फ अमन (28) – आर्य नगर, कोहका