नई दिल्ली। देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 9 सितंबर को होने वाले इस चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है। एनडीए की ओर से महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन मैदान में हैं, जबकि विपक्षी इंडिया गठबंधन ने न्यायमूर्ति बी. सुदर्शन रेड्डी (सेवानिवृत्त) को उम्मीदवार बनाया है। दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं—राधाकृष्णन तमिलनाडु से और रेड्डी तेलंगाना से।

आज होगा ‘मॉक पोल’ और बैठकें
8 सितंबर को विपक्षी सांसदों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए संसद भवन के सेंट्रल हॉल में ‘मॉक मतदान’ कराया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन करने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन देश में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए इसे रद्द कर दिया गया।
शिवसेना ने भी अपने सांसदों की अहम बैठक बुलाई है। शिवसेना नेता नरेश म्हास्के ने बताया कि पार्टी प्रमुख एकनाथ शिंदे के निर्देश पर डॉ. श्रीकांत शिंदे को मतदान प्रक्रिया और रणनीति को अंतिम रूप देने की जिम्मेदारी दी गई है। शिवसेना ने एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन को समर्थन देने की घोषणा पहले ही कर दी है।
मतदान और परिणाम
मतदान 9 सितंबर को संसद भवन के कक्ष एफ-101, वसुधा में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसके तुरंत बाद शाम 6 बजे से मतगणना शुरू होगी और उसी रात परिणाम घोषित किए जाएंगे।
कौन करेगा मतदान?
निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों के सदस्य शामिल हैं—राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य (5 सीटें रिक्त), 12 मनोनीत सदस्य और लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य (1 सीट रिक्त)। कुल निर्वाचक मंडल 788 सदस्यों का है, जिनमें फिलहाल 781 सदस्य शामिल हैं।
उम्मीदवारों का परिचय
- सी.पी. राधाकृष्णन: भाजपा के वरिष्ठ नेता, वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल।
- बी. सुदर्शन रेड्डी: उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश, 2011 में सेवानिवृत्त। अपने कार्यकाल में सलवा जुडूम को असंवैधानिक ठहराया और विदेशों में जमा कालेधन की जांच के लिए एसआईटी गठन का आदेश दिया।
यह चुनाव तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद हो रहा है। संख्याबल फिलहाल एनडीए के पक्ष में माना जा रहा है, जबकि विपक्ष इसे एक वैचारिक लड़ाई बता रहा है।