मुंबई | बॉलीवुड के लेजेंड और लाखों दिलों पर राज करने वाले अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं।
धर्मेंद्र के करीबी दोस्तों और परिवारजनों ने बताया है कि वे पिछले एक हफ्ते से सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रहे थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।
सूत्रों के मुताबिक, दवाइयों का असर उन पर उम्मीद के मुताबिक नहीं हो रहा, लेकिन डॉक्टरों की एक विशेष टीम लगातार उनकी देखरेख कर रही है।
अवतार गिल ने दी स्वास्थ्य की जानकारी
धर्मेंद्र के करीबी और अभिनेता अवतार गिल ने उनके स्वास्थ्य को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र की तबीयत पहले से बेहतर नहीं हुई है और डॉक्टर लगातार इलाज में जुटे हैं।
फिलहाल उन्हें अस्पताल में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
90 साल के होने जा रहे हैं धर्मेंद्र
धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को हुआ था, यानी वे इस साल 90 वर्ष के होने जा रहे हैं।
इस साल अप्रैल में उनका आंख का ग्राफ्ट ऑपरेशन भी हुआ था, जिसके बाद उन्हें आराम की सलाह दी गई थी।
60-70 के दशक के सुपरस्टार
धर्मेंद्र ने साल 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से बॉलीवुड में कदम रखा।
करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने ‘अनपढ़’, ‘बंदिनी’, ‘अनुपमा’ और ‘आया सावन झूम के’ जैसी फिल्मों में आम आदमी के किरदार निभाए।
इसके बाद उन्होंने एक्शन और कॉमेडी दोनों शैलियों में अपना अलग मुकाम बनाया।
‘शोले’ से ‘ड्रीम गर्ल’ तक सुपरहिट सफर
धर्मेंद्र का नाम हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय सितारों में शुमार है।
‘शोले’, ‘धरम वीर’, ‘चुपके चुपके’, ‘मेरा गांव मेरा देश’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी फिल्मों में उनके शानदार अभिनय ने दर्शकों के दिल जीत लिए।
हाल ही में वे शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे।
जल्द आएंगे फिल्म ‘इक्कीस’ में नजरधर्मेंद्र की अगली फिल्म ‘इक्कीस’ है, जिसमें वे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है।
फैंस और बॉलीवुड जगत के तमाम कलाकार सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के जल्द स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं।
पुराने से नए दौर तक धर्मेंद्र का जादू
अपने करियर में धर्मेंद्र ने बलराज साहनी, राज कपूर, संजीव कुमार, अमिताभ बच्चन, अमरीश पुरी जैसे दिग्गजों के साथ काम किया।
वहीं नई पीढ़ी में भी वे रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट जैसे कलाकारों के साथ फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
उनकी सादगी और स्क्रीन प्रेज़ेंस आज भी दर्शकों के बीच उतनी ही लोकप्रिय है जितनी 60 के दशक में थी।