Vegetable : सब्जी फसलों में आएगी बीमारी : सब्जी की कीमतों में बेतहाशा तेजी का सामना करने तैयार रहें

Vegetable :

राजकुमार मल

 

Vegetable जल निकास प्रबंधन रखें चुस्त

 

Vegetable भाटापारा- तैयार रहें सब्जी की कीमतों में बेतहाशा तेजी का सामना करने के लिए। भिंडी और ग्वारफली तो खुद को बचा ले जाएंगे लेकिन शेष सब्जियों के जीवन पर खत्म होने का खतरा करीब पहुंच चुका है।

परेशान कर रहा टमाटर। अब भाजी फसलों की बारी है क्योंकि फफूंदजनित बीमारियां दस्तक देने के लिए तैयार हैं। बीते एक सप्ताह से मौसम का जैसा रुख बना हुआ है, उससे सब्जी उत्पादक किसान हताश होने लगे हैं क्योंकि लगातार बारिश से हर काम बंद है।

Vegetable खतरे में जीवन

 

 

भाजी फसलों पर फफूंदजनित रोग का हमला तय है। कोमल होती हैं, इसलिए आसान शिकार बनती हैं। मौसम जैसा बना हुआ है, उससे पालक, मेथी और लाल भाजी सबसे ज्यादा प्रभावित होंगी। कमोबेश भाजी की अन्य प्रजातियों की भी स्थिति ऐसी ही होनी तय है।

Vegetable बीमारी इनमें निश्चित

 

पत्ता गोभी, फूलगोभी, नवल गोभी, बैंगन और टमाटर सहित दूसरी सब्जियों में बीमारी का प्रकोप बढ़ने की प्रबल आशंका है। बेल वाली सब्जियों में सिंचाई के लिए बनाई गई नालियों में जलजमाव बना रहा, तो यह भी नुकसानदेह होगा लिहाजा जल निकास की व्यवस्था फौरन करनी होगी।

केवल भिंडी और ग्वार फली

 

सब्जी की फसलों में केवल भिंडी और ग्वार फली ऐसे प्रजाति है जिनमें ऐसी प्रतिकूल स्थिति का सामना करने की क्षमता होती है। यह दोनों तो खुद को बचा ले जाएंगे लेकिन अन्य फसलों पर बीमारी की दस्तक तय मानी जा रही है।

तैयारी करें

 

सब्जी की खेती कर रहे किसानों को सब्जी वैज्ञानिकों को फिर से बोनी की तैयारी करने की सलाह दी है क्योंकि बची हुई फसलों की गुणवत्ता पर प्रतिकूल असर की पूरी आशंका है। बीज चयन में ऐसी फसल को प्राथमिकता दें, जो अल्प समय में तैयार हो जाती हैं।

बढ़ेंगी बीमारियां

 

 Bhatapara : अच्छी खबर,अब सूखे दिनों में भी हरा चारा

 

भाजी फसलों पर खतरा सबसे ज्यादा है। भिंडी और ग्वार फली को छोड़कर शेष सभी सब्जियों में बीमारी का प्रकोप तय है। इसलिए मौसम को देखते हुए दोबारा बोनी की तैयारी रखनी होगी।

– डॉ.अमित दीक्षित, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, सांकरा, दुर्ग

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU