cleanliness is service : स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत मिडिल स्कूल अरेकेल में विविध कार्यक्रम का आयोजन

cleanliness is service :

cleanliness is service :  स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत मिडिल स्कूल अरेकेल में विविध कार्यक्रम का आयोजन

 

cleanliness is service :  बसना !  14सितंबर से 1अक्टूबर 2024 तक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अरेकेल में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ‘स्वच्छता ही सेवा’स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता अभियान अंतर्गत शिक्षक प्रेमचन्द साव के नेतृत्व में स्वच्छता विषय पर निबंध लेखन, वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी,चित्रकला,पोस्टर प्रतियोगिता,नारा लेखन आदि का आयोजन किया गया। प्रधान पाठक हीराधर साव द्वारा उपस्थित सभी बच्चों को अपने आसपास स्वच्छता रखने एवं दूसरों को स्वच्छता हेतु प्रेरित करने के लिए शपथ दिलाया गया।

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के उद्देश्य को बताते हुए विज्ञान शिक्षक प्रेमचन्द साव ने कहा कि स्वच्छता हेतु अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने,एक पेड़ मॉं के नाम से लगाने, पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य करना,सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव, स्वच्छता के लाभ आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। शाला नायिका सुहाना दास,उपशाला नायक रमण साव, इको क्लब अध्यक्ष लेसिका साहू, वॉल मैगजीन बाल दर्पण प्रभारी पूनम साव, वर्षा यादव,शिवम् यादव आदि छात्र -छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए।

Related News

Related News