Varanasi : परिवार को मिला 32 वर्ष के सब्र का इनाम, मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास की सजा

Varanasi :

Varanasi परिवार के 32 वर्ष के सब्र का परिणाम आज सामने आया: अजय राय

Varanasi वाराणसी  !   कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अजय राय ने मुख्तार अंसारी को मिली उम्रकैद की सजा का स्वागत करते हुये कहा कि उनके परिवार के 32 साल के सब्र का सुखद परिणाम न्यायालय ने साेमवार को दिया है।


Varanasi उन्होने कहा “ मेरे भाई अवधेश राय की हत्या के 32 साल बाद यह फैसला आया है। परिवार ने लंबा इंतजार किया और धैर्य रखा। मेरे वकील के प्रयास से मुख्तार अंसारी को हत्या का दोषी पाया गया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।”
उन्होने कहा “ इस दाैरान राज्य में कई सरकारें आईं और गईं मगर मुख्तार अंसारी ने खुद को मजबूत किया। हमने सब्र रखा, अवधेश राय की बेटी और परिवार ने सब्र रखा और कानूनी लड़ाई लड़ी, हमने हार नहीं मानी। आज कोर्ट ने मुख्तार को उम्रकैद की सजा दी।”


यह पहला मामला है जिसमें एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अवनीश गौतम ने मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।  राय ने सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की क्योंकि वह 32 साल पहले चेतगंज थाने के अंतर्गत लहुराबीर में अपने आवास के बाहर खड़े अपने भाई अवधेश राय की हत्या के मुख्य गवाह थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU