Van Mitan Jagriti वन मितान जागृति कार्यक्रम राज्य कैम्पा योजना अन्तर्गत तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

Van Mitan Jagriti

Van Mitan Jagriti वन मितान जागृति कार्यक्रम राज्य कैम्पा योजना अन्तर्गत तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

Van Mitan Jagriti जगदलपुर . वन परिक्षेत्र जगदलपुर अंतर्गत वन मितान जागृति कार्यक्रम राज्य कैम्पा योजना अन्तर्गत तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन जैव विविधता संरक्षण एवं शिक्षण केंद्र लामनी पार्क में आयोजन किया गया। जिसमें क्रमश हाई स्कूल जमावड़ा ,नानगूर एवं नियानार के मिडिल एवं हाई स्कूल के छात्र छात्राओं एवं संबंधित शिक्षक शिक्षिकाओ उत्साहपूर्वक कार्यक्रम मे बढ़ चढ़ कर हिसा लिया ।

Van Mitan Jagriti कार्यक्रम के मास्टरट्रेनेर  एल पी सोनी सेवानिवृत्त सहायक वन संरक्षक जगदलपुर,  डी बी बराल सेवानिवृत्त उपवनक्षेत्रपाल ने बच्चों को वन, पर्यावरण,एवं वानिकी गतिविधियों का जीवंत परिचय सह जागरूकता कार्यक्रम संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया।

Van Mitan Jagriti  कार्यक्रम के अंत मे बच्चो को कार्यक्रम के संबंध में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से वनमंडलाधिकारी  डी. पी.साहू बस्तर वनमंडल जगदलपुर का महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया एवं मुख्य वन संरक्षक  मो. शाहीद का विशेष मार्गदर्शन रहा जिस कारण कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा ।

Van Mitan Jagriti  वन मितान जागृति कार्यक्रम पूरे वनमंडल में परिक्षेत्रवार विभिन्न चरणों मे विभिन्न तिथियों में आयोजित किये जा रहे है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU