भारतीय युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में यूएई के खिलाफ सिर्फ 56 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। अपनी तूफानी पारी में वैभव ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए और एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप में नया कीर्तिमान स्थापित किया।

वैभव अपनी विस्फोटक बैटिंग के दम पर अंडर-19 एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज दोनों रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।
यूएई के खिलाफ शतकीय पारी के दौरान वैभव अब तक 14 छक्के लगा चुके हैं। इससे पहले एशिया यूथ/अंडर-19 कप में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दरवेश रसूली के नाम था, जिन्होंने 2017 में अपनी 105 रन की पारी में 10 छक्के लगाए थे। वैभव ने यह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
भारतीय अंडर-19 टीम में वैभव की यह पारी न सिर्फ मैच का रुख बदलने वाली साबित हुई, बल्कि टूर्नामेंट में एक नया मानक भी स्थापित कर गया।