Vaccine Tips : बच्चे को लगवाया है वैक्सीन तो दर्द कम करने के लिए अपनाए ये उपाय

Vaccine Tips : बच्चे को लगवाया है वैक्सीन तो दर्द कम करने के लिए अपनाए ये टिप्स

Vaccine Tips : बच्चे को लगवाया है वैक्सीन तो दर्द कम करने के लिए अपनाए ये उपाय

कई खतरनाक बीमारियों ने लोगों का जीना दूभर कर रखा है।

ऐसे में इससे बचने के लिए छोटे बच्चों को एक उम्र तक विशेष टीके लगवाना जरूरी है। जी हाँ और यह टीके विशिष्ट संक्रमण सुरक्षा के लिए एंटीबॉडी विकसित करने में मदद करते हैं,

Also read : CG Breaking News : भरभरा कर गिरी दीवार, नल से पानी भर रही महिला की मौत, 02 घायलों को रायगढ़ रेफर

लेकिन साइड इफेक्ट के तौर पर कभी-कभी दर्द या सूजन भी हो सकती है।

Vaccine Tips : बच्चे को लगवाया है वैक्सीन तो दर्द कम करने के लिए अपनाए ये टिप्स
Vaccine Tips : बच्चे को लगवाया है वैक्सीन तो दर्द कम करने के लिए अपनाए ये टिप्स

बच्चों को टीका लगवाने के बाद दर्द या सूजन इस बात की निशानी मानी जाती है कि वैक्सीन सही तरह से शरीर में काम कर रही है।

वैसे आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताते है जिनको अपनाकर बच्चे को टीके से होने वाले दर्द और सूजन से राहत मिल सकती है। आइए बताते हैं।

Vaccine Tips : बच्चे को लगवाया है वैक्सीन तो दर्द कम करने के लिए अपनाए ये टिप्स
Vaccine Tips : बच्चे को लगवाया है वैक्सीन तो दर्द कम करने के लिए अपनाए ये टिप्स

बच्चे को मां का दूध पिलाने से टीकाकरण के दर्द से राहत मिल सकती है। कहा जाता है कि मां के दूध में दर्द निवारक गुण होते हैं।

Also read : https://jandhara24.com/news/107486/bhabhi-ji-ghar-par-hais-malkhan-i-e-actor-deepesh-bhaan-passed-away-at-the-age-of-41-crew-members-expressed-grief/

इसी के साथ अगर बच्चा 6 महीने से ज्यादा हो गया था उसे तरल पदार्थ भी दे।

रब-ऑन एजेंट जो त्वचा को सुन्न करते हैं, जैसे कि EMLA क्रीम, टीकाकरण दर्द को कम करने में मदद कर सकती हैं। हालाँकि EMLA को काम शुरू करने में लगभग एक घंटा लग सकता है।

इसके अलावा स्प्रे जो स्किन को ठंडा कर दें यह भी मददगार हो सकते हैं हालांकि दवाइयों का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही करें।

Vaccine Tips : बच्चे को लगवाया है वैक्सीन तो दर्द कम करने के लिए अपनाए ये टिप्स
Vaccine Tips : बच्चे को लगवाया है वैक्सीन तो दर्द कम करने के लिए अपनाए ये टिप्स

टीकाकरण से होने वाले दर्द और सूजन और दर्द से छुटकारे के लिए बर्फ का इस्तेमाल करना चाहिए । जी दरअसल शरीर पर जहां वैक्सीन लगाई गई है

उसके आसपास बर्फ से सिकाई करें। बर्फ से सिकाई करने के लिए कपड़े में बर्फ को लपेटे और सूजन वाली जगह पर लगाए। इससे बच्चे को दर्द नहीं होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU