Damaged hair चलिए जानते है डैमेज हुए बालों को रिपेयर करने के कुछ आसान तरीके

चलिए जानते है डैमेज हुए बालों को रिपेयर करने के कुछ आसान तरीके


damaged hair घने, चमकदार और मुलायम बाल व्यक्तित्व को निखारते हैं लेकिन उन पर किया जाने वाला तरह-तरह का एक्सपेरिमेंट उनको रुखा और बेजान बना देता है।

ज्यादातर लोग बालों को वॉल्यूम, स्टाइल और ड्राय करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक चीजों का इस्तेमाल करते हैं।

damaged hairजिसकी वजह से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं।

ऐसे में अगर आप भी ऐसा करते है या करते थे और आपके बाल भी डैमेज हो गए हैं

तो हम आपके लिए damaged hair को रिपेयर करने के कुछ आसान तरीके लेकर आए है। तो चलिए जानते है इनके बारे में…

दहीं
damaged hair दहीं बालों के लिए कंडीशनर का काम करता है।

यह बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है और रूसी की समस्या को भी दूर करता है।

इसके लिए आप दही में एक चम्मच शहद मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और इसे बालों में 15-20 मिनट तक लगा रहने दे ऐसा करने से आपके बालों की खोई हुई चमक वापिस लौट आएगी।


एलोवेरा
बालों को पोषण पहुंचाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है एलोवेरा का इस्तेमाल।

एलोवेरा हमारी स्किन और बाल दोनों के लिए फायदेमंद होता है। एलोवेरा अच्छा मॉइस्च

राइजिंग पदार्थ है। इसका बालों में इस्तेमाल करने के लिए आप एलोवेरा के ताजे पत्ते से आप एलोवेरा निकाल सकते हैं और उसे बालों पर लगाएं।

ऐसा करने से आपके बालों में शाइन आएगी। आप हफ्ते में दो बार इसको बालों पर लगा सकते हैं।


अंडा
डैमेज बालों को नरिश करने के लिए आप अंडे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अंडे में प्रोटीन मौजूद होता है जो बालों की ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी है।

इसके लिए आपको हफ्ते में एक बार अंडे का हेयर मास्क बालों पर जरूर लगाना चाहिए।

वहीं, बादाम तेल प्राकृतिक मॉइस्चराइजर और कंडीशनर की तरह काम करता है।

आप बादाम तेल और अंडे को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें।

आप अंडे को फेंटकर बालों में लगा सकते हैं।

फिर बालों के कुछ-कुछ भाग को लेकर इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर ऊपरी छोर तक लगाएं।

बालों में करीब आधा घंटे तक लगे रहने के बाद शैंपू कर लें।


एवोकाडो
एवोकाडो में विटामिन-बी और ई होते हैं, जो बालों को पोषण देते हैं।

ये बालों को हुए नुकसान की भरपाई भी करते हैं। वहीं, दही की मदद से बालों को गहराई से कंडीशन किया जा सकता है।

इसके लिए आप एवोकाडो को काटकर अंदर के बीज को निकाल लें।

फिर एवोकाडो को और दही को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।

इस तैयार पेस्ट को करीब 30-35 मिनट के लिए बालों पर लगा रहने दे।

इसके बाद शैंपू और कंडीशनर से बालों को धो लें।


नारियल तेल
विटामिन-ई का तेल में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होता है जो बालों को नुकसान होने से बचाता है।

वहीं, नारियल तेल का तेल बालों को गहराई से कंडीशन करता है।

आप दोनों तेल को अच्छी तरह से मिलाकर बालों पर अच्छी तरह से लगा ले।

40 मिनट तक तेल को बालों में सोखने दें उसके बाद बालों को धो लें।

आप हफ्ते में एक या दो बार ऐसा कर सकते है।


मेयोनीज
मेयोनीज को बालों में लगाने से पहले आपको इसमें बादाम तेल और अंडे को मिलाना होगा।

इन तीनों को मिलाकर एक अच्छा मिश्रण तैयार कर ले।

फिर इस तैयार मिश्रण को अच्छी तरह से बालों और स्कैल्प पर लगा ले।

इसके बाद बालों को गर्म तौलिये या शॉवर कैप से ढक लें।

कुछ देर बालों पर लगा रहने के बाद शैम्पू से धो लें।

इन तीनों चीजों को मिलाकर तैयार किया गया ये हेयर मास्क बालों को भरपूर पोषण देगा। यह उन्हें मजबूत व चमकदार बनाएगा। यह आपके बालों में एक्स्ट्रा मॉइस्चर देगा।

आप हफ्ते में दो बार इस हेयर मास्क को लगा सकते है।


शहद
शहद एक अच्छा कंडीशनर होता है। शहद हुमेक्टैंट की तरह काम करता है,

सेब का सिरका
सेब का सिरका आपके बालों के पीएच स्तर को संतुलित करने में मदद करता है

और किसी भी खुले क्यूटिकल्स को बंद करता है। इसको लगाने से बालों पर चमक लौट आती है।

इसके लिए आप एक जग ठंडे पानी में सेब का सिरका मिला लें।

पहले अपने बालों को शैम्पू से धो लें और फिर सेब के सिरके के पानी से धो लें।

थोड़ी देर के लिए सेब के सिरके को बालों में लगा रहें दें और फिर कंडीशनर की मदद से बालों को धो लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU