Corona update : देश में कोरोना मुक्त होने वालों का आंकड़ा पहुंचा चार करोड़ के पार

Corona update :

Corona update : कोविड से  67 और मरीजों की मौत

Corona update : नयी दिल्ली। देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से 20726 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ही इस जानलेवा वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 43192379 हो गयी और 67 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 525997 पर पहुंच गया है।

 

Corona update :
Corona update : देश में कोरोना मुक्त होने वालों का आंकड़ा पहुंचा चार करोड़ के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 201.68 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं, इसमें पिछले 24 घंटे में दिए 3493209 टीके भी शामिल हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 21411 नए मामले सामने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43868476 हो गयी है। देश में 618 सक्रिय मामले बढ़ने इनकी कुल संख्या 150100 तक पहुंच गयी है।

also read :Vaccine Tips : बच्चे को लगवाया है वैक्सीन तो दर्द कम करने के लिए अपनाए ये टिप्स

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ दैनिक संक्रमण दर 4.46 प्रतिशत हो गयी है और रिकवरी दर 98.46 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में 480202 कोविड परीक्षण किये गये हैं और अब तक कुल 87.21 करोड़ कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले 118 बढ़कर 2327 हो गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 593 और लोगों ने मात दी.

जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1918400 तक पहुंच गई। अभी तक इस महामारी से 26298 लोगों की मौत हो चुकी है।

केरल में कोरोना के 874 सक्रिय मामलों घटने से इनकी संख्या घटकर 20896 रह गई है। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6613557 हो गयी है, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 70366 हो गयी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 60 बढ़कर 14579 हो गई है और 2449 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का संख्या बढ़कर 7867280 तक पहुंच। जबकि इस दौरान छह और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 148051 गया है।

कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 455 बढ़कर 8488 हो गई है, जबकि 1107 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 3944551 तक पहुंच गया है। मृतकों का आंकड़ा 40132 पर स्थिर है।

also read :https://jandhara24.com/news/107254/baba-bhoramdev-who-sits-in-the-captivating-valley/

पिछले 24 घंटों में पंजाब में कोरोना सक्रिय मामले सबसे अधिक बढ़े हैं। राज्य में 432 सक्रिय मामले बढ़ने के साथ इनकी कुल संख्या बढ़कर 4880 हो गयी है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 747101 तक पहुंच गयी है। इस महामारी से अभी तक राज्य में 17800 लोगों की जान जा चुकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU