Uttarakhand : सुकन्या समृद्धि योजना में गड़बड़ी के मामले में रीमा का पोस्टमास्टर गिरफ्तार

Uttarakhand :

Uttarakhand :  सुकन्या समृद्धि योजना में गड़बड़ी के मामले में रीमा का पोस्टमास्टर गिरफ्तार

Uttarakhand :  बागेश्वर/नैनीताल !  उत्तराखंड में सुकन्या समृद्धि योजना में गड़बड़ी के मामले में बागेश्वर पुलिस ने काफली रीमा के शाखा डाकपाल (पोस्टमास्टर) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


बागेश्वर की कपकोट पुलिस को विगत एक जून को काफली रीमा पोस्ट आफिस में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 71723 रूपये की अनियमितता के संबंध में शिकायत मिली थी।

 

Saraipali Assembly : कई मुद्दों को लेकर विधायक चातुरी नंद ने विधानसभा में आवाज किया बुलंद


Uttarakhand : पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और जांच के बाद आज काफली रीमा के शाखा डाकपाल आदित्य सिन्हा निवासी ग्राम पोस्ट नानंद, थाना सिलाव, जिला नालंदा बिहार हाल निवासी ग्राम पोस्ट काफली रीमा, थाना कपकोट जनपद बागेश्वर को गिरफ्तार कर लिया।


आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।