Uttar Pradesh latest news जानिए क्यों निकाला गया ढाई महीने बाद कब्र से शव

Uttar Pradesh latest news

Uttar Pradesh latest news अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज

 

Uttar Pradesh latest news जौनपुर  !  उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में कोतवाली क्षेत्र के रिजवी खान मोहल्ला निवासी रिक्शा संचालक असलम (50) की मौत का राज अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा। करीब ढाई महीने के बाद शुक्रवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उसकी लाश कब्र से निकाली गई।

 

अब पोस्टमार्टम कराकर जो रिपोर्ट आएगी उसी के अनुसार कार्रवाई होगी।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पचास वर्षीय असलम पुत्र जब्बार निवासी रिजवी खान कोतवाली सदर जौनपुर का कुछ लोगों से सात अप्रैल 2023 को विवाद हो गया था, जिसमे मारपीट में असलम घायल हो गए थे।

मारपीट में घायल असलम को सीने में गंभीर चोट आई थी

एक सप्ताह तक जिला अस्पताल में भर्ती रहने के बाद वह घर गए और कुछ दिन के बाद 15 मई 2023 को अपने बहनाई के यहां गाजीपुर गए थे, वहीं पर उनकी मौत हो गई। परिवार के लोगों का आरोप था कि मारपीट में घायल असलम को सीने में गंभीर चोट आई थी, इस वजह से उनकी मौत हुई है।

बगैर पोस्टमार्टम कराए ही शव को दफन कर दिया गया था

हालांकि उस दौरान बगैर पोस्टमार्टम कराए ही शव को दफन कर दिया गया था। पुलिस के अनुसार असलम की पुत्री आसरा की तहरीर पर जावेद, जावेद की पुत्री रोमा, पत्नी मुरक्शा और पुत्र आकिब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

Bollywood actor Manoj Bajpayee : 44 वें डरबन फिल्म फेस्टिवल में जोरम के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित हुये मनोज वाजपेयी

इसी मामले में आज सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह की मौजूदगी में दो महीना 20 दिन के बाद हम्जा चिस्ती दरगाह के सामने स्थित कब्रिस्तान से कब्र खोदकर असलम का शव निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि असलम की मौत कैसे हुई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU