Uttar Pradesh Bareilly : थाने में इंसानियत शर्मसार, मारपीट की शिकार महिला के पुलिस थाने में कपड़े उतारे और फोटो भी खींची, विरोध करने पर UP पुलिस ने की अभद्रता

Uttar Pradesh Bareilly :

Uttar Pradesh Bareilly मारपीट की शिकार महिला के कपड़े उतरवाए, फोटो भी खींची

Uttar Pradesh Bareilly बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिसकर्मियों की ओर से इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां मारपीट की शिकार महिला के पुलिस थाने में पुलिस मुलाजिमों ने कपड़े उतारे और उसकी फोटो भी खींची। जब महिला ने इसका विरोध किया तो पुलिस वालों ने उसके साथ अभद्रता की।

इसके बाद पीडि़त महिला ने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों को दी, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। परेशान होकर महिला ने कोर्ट की शरण ली और कोर्ट के आदेश पर थाना इज्जत नगर के क्राइम इंस्पेक्टर राघवेंद्र और तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, सभी पुलिस वालों की दूसरे थाने से विवेचना कराई जा रही है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार इज्जत नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला का आरोप है कि वह एक समाज सेविका हैं और महिलाओं की मदद करती है। कुछ दिन पहले उसने पीलीभीत की रहने वाली एक महिला की बरेली के आईजी डा. राकेश सिंह के यहां पेश होकर एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिससे नाराज होकर पीलीभीत में तैनात सिपाही इमरान ने अपनी मोटरसाइकिल से चार लोगों को उसके पीछे लगा दिया और उसके साथ मारपीट की।

Pilgrimage to Amarnaath : शिव भक्तों के लिए बड़ी खबर, भारी बारिश के कारण रोकी गई अमरनाथ यात्रा

महिला ने मामले की शिकायत इज्जत नगर थाने में की तो इज्जत नगर में क्राइम इंस्पेक्टर राघवेंद्र और तीन सिपाहियों ने इलाज कराने को कहा और कमरे में ले जाकर उसके जबरन कपड़े उतारकर चोट के निशान के फोटो खींच लिए। इस मामले में बरेली के एसएससी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि क्राइम इंस्पेक्टर और तीन सिपाहियों पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU