“मुफ्तखोर” बोलने पर बवाल: रायपुर में ₹500 मेंटेनेंस विवाद में लाठी-डंडों से मारपीट, CCTV आया सामने

रायपुर के डूंडा इलाके में स्थित कृष्णा हाइट्स कॉलोनी में ₹500 मेंटेनेंस शुल्क को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। मामला तब बिगड़ा जब सोसाइटी के व्हाट्सऐप ग्रुप में एक सदस्य द्वारा कुछ लोगों को “मुफ्तखोर” कहे जाने पर बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते यह विवाद गाली-गलौज और फिर लाठी-डंडों से मारपीट तक पहुंच गया। इस घटना में सोसाइटी के कई सदस्य घायल हुए हैं। घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है।


जानकारी के मुताबिक, कृष्णा हाइट्स कॉलोनी में साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं के लिए सभी सदस्यों से ₹500 मेंटेनेंस चार्ज तय किया गया था। कुछ लोगों द्वारा भुगतान न करने पर सोसाइटी सदस्य अनिल सिरिया ने व्हाट्सऐप ग्रुप में पोस्ट कर नाराजगी जताई और ऐसे लोगों को “मुफ्तखोर” बताया। इसी बात को लेकर विवाद गहरा गया। आरोप है कि इस पर कॉलोनी निवासी राहुल जैन के पिता अशोक जैन ने कुछ सदस्यों के साथ गाली-गलौज की।

इसके बाद राहुल जैन अपने दोस्तों के साथ कॉलोनी पहुंचा और रजनीश द्विवेदी, संतोष वाधवानी, पंकज पांडे, नीतू वाधवानी और गार्ड प्रकाश मानिकपुरी के साथ मारपीट की। लाठी, घूंसे और हाथ में पहने कड़े से हमला किया गया, जिससे कई लोगों के सिर, चेहरे और शरीर पर चोटें आईं। मारपीट के दौरान कॉलोनी परिसर में तोड़फोड़ भी हुई और एक सदस्य की सोने की चेन गिरने की बात सामने आई।

घटना के दौरान अन्य कॉलोनीवासियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। पीड़ितों का कहना है कि अगर समय रहते हस्तक्षेप नहीं होता, तो हालात और गंभीर हो सकते थे। वहीं, दूसरे पक्ष का भी आरोप है कि उनके साथ पहले मारपीट और बदसलूकी की गई। फिलहाल मुजगहन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *