Universal health scheme : हमर लैब माडल प्रोजेक्ट को देशभर में अपनाने की तैयारी

universal health scheme यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम

universal health scheme महंगी जांच और महंगी इलाज से परेशान लोगो के लिए प्रदेश में हमर लैब बेहतर साबित हो रही है | खून व हार्मोन समेत 120 तरह की जांच बलकुल मुफ्त में हो रही है जिससे मरीजों के हजारों रुपये बच रहे हैं । साथ ही समय पर मिल रही रिपोर्ट से इलाज भी आसान हो गया है ।

प्रदेश के इस माडल प्रोजेक्ट को देशभर में अपनाने की तैयारी चल रही है, हरियाणा समेत दूसरे राज्यों के स्वास्थ्य विभाग की टीम निरीक्षण के लिए भी पहुंच रही है | वही प्रदेशके सभी जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हमर लैब खोलने शासन की मंजूरी के बाद काम शुरू हो गया है । ऐसे में यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम के तहत इस योजना का लाभ इस वर्ष राज्य के सभी लोगों को मिलने की उम्मीद है ।

universal health scheme जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ प्रकाश गुप्ता ने बताया कि जिला अस्पताल से शुरू हुए हमर लैब का विस्तार राज्य के नौ जिला अस्पताल और चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हो चुका है ।

जिला अस्पताल में 120 और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 50 तरह की निश्शुल्क जांच सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले हमर लैब में वर्ष- 2022 में 57 लाख से अधिक जांच हुए हैं। इससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के हजारों रुपये बचे।

 

वन टू वन डॉ प्रकाश गुप्ता ,सिविल सर्जन जिला अस्पताल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU