city bus : 12 में से 7 रूटों पर ही चल रही सिर्फ 10 सिटी बस, देखिये Video

city bus 12 में से 7 रूटों पर ही चल रही सिर्फ 10 सिटी बस

city bus रायपुर। शहर में कोरोना के बाद सिटी बस शुरू हुए एक माह होने जा रहा है लेकिन अभी 12 में से सिर्फ 7 रूटों पर ही 10 सिटी बस ही चल रही है बाकी रूटों पर अब तक शुरू नहीं की गई है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही सिटी बस की संख्या कम होने से लोगों को घंटो बस का इंतजार करना पड़ रहा है।

city bus दरअसल कोरोना काल के बाद 5 दिसंबर को सिटी बस शुरू की गई है सिटी बस शुरू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली वह इसलिए क्योंकि कोरोना के दौरान छोटे स्टेशनों पर ट्रेनों को बंद किया गया था जो ठहराव अब तक बहाल नहीं हो सका है।

city bus ऐसे समय में सिटी बस शुरू होने से उन लोगों को शहर से कनेक्टिविटी का दोबारा साधन मिल गया है जो कारोबार या कामकाज के सिलसिले में आना-जाना करते हैं। इसके पूर्व कोरोना काल मे ट्रेन और बस बंद होने से हजारों लोगों की नौकरी चली गई और माहौल सामान्य होने के बाद भी ट्रेन और सिटी बस शुरू नहीं होने से कुछ लोग जरूर अपने साधन से आते जाते रहे। अब जबकि सिटी बस शुरू हो गई है लेकिन यह सुविधा पूरी तरह से शुरू नही होने यही वजह है कि लोगों की परेशानी कम होती नजर नहीं आ रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU