नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक अनोखा मामला लोगों का ध्यान खींच रहा है। यहां एक व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते का शव थाने लेकर पहुंच गया। थाने में अचानक कुत्ते का शव देख अफरा-तफरी मच गई, वहीं मालिक की भावुक अपील सुनकर मौजूद लोग भी हैरान रह गए। मामला आखिर क्या है, आइए समझते हैं…

यह पूरा घटनाक्रम तेंदूखेड़ा इलाके का है। बताया जा रहा है कि भामा गांव में दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद की वजह से एक पालतू कुत्ते की जान चली गई। कुत्ते के मालिक का आरोप है कि कन्हैया केवट नाम के युवक ने आपसी रंजिश के चलते बिजली का करंट लगाकर उनके कुत्ते को मार डाला। इसी आरोप को लेकर वह कुत्ते का शव उठाकर सीधे तेंदूखेड़ा थाना पहुंच गया और वहीं फफक-फफककर रोते हुए आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज करने की अपील करता रहा।
इधर, तेंदूखेड़ा पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पशु चिकित्सकों की राय पर कुत्ते के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी बी.एल. त्यागी ने बताया कि तथ्य सामने आने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।