दुर्जन सिंह
Union Steel Secretary : इस्पात सचिव का बैलाडिला दौरा, टाईप थ्री रेसिडेशिंयल टाॅवर का किया उदघाटन
Union Steel Secretary : बचेली/किंरदुल– केन्द्रीय इस्पात सचिव संदीप पौड्रिंक (आईएएस) का 24 अगस्त, शनिवार को दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के एनएमडीसी के बैलाडिला लौह अयस्क परियेाजना किंरदुल के दौरे में पहुॅचे।
जहाॅ गेस्ट हाउस में परियेाजना के प्रमुख मुख्य महाप्रबंधक संजीव साही एवं अन्य उच्चाधिकारियो के द्वारा स्वागत किया गया। किंरदुल मे नवनिर्मित रेसिडेशियल टाॅवर टाईप थ्री क्वार्टर 3ए, 3ई का उदघाटन इस्पात सचिव के द्वारा किया गया।
Union Steel Secretary : साथ ही उच्चाधिकारिया के साथ बैठक एवं प्लांट क्षेत्रो का जायजा लिये। इस दौरान एनएमडीसी के सीएमडी अतिरिक्त प्रभार अमिताव मुखर्जी, तकनीकि निदेशक विनय कुमार, वाणिज्य निदेशक वी. सुरेश एवं अन्य अधिकारियो, श्रमिक संगठन से एकेेे सिंह, राजेश संधु व पदाधिकारियो, कर्मचारियो की मौजूदगी रही।