Union Budget 2024-25 : पशु व मत्स्यपालन पर बजट अभिभाषण : नैतिक उन्नति का अंदाजा किया जा सकता है पशुओं के साथ होने वाले ब्यवहार से
Union Budget 2024-25 : सक्ती। किसी राष्ट्र की महानता व उनकी नैतिक उन्नति का अंदाजा वहाँ के पशुओं के साथ होने वाले ब्यवहार से किया जा सकता है..महात्मा गाँधी की उन पंक्तियों से अपनी शुरुआत करते हुए कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने मतस्य पालन व पशु पालन के बजट अभिभाषण में गौ सरंक्षण व दुग्ध क्रांति से लेकर ,पशु आहार, पशु चिकित्सालय , सड़को पर पशुओं से हो रही दुर्घटनाओं से लेकर छग में गौठान व गोधन योजना सहित मिनीमाता बांगो बांध व छग के जलाशयों पर मत्स्य पालन सहित अनेक मुद्दों पर अपना पक्ष रखा !