Balodabazar latest news : सिचाई विभाग और ठेकेदार की लापरवाही, निर्माणाधीन क्षेत्र में नहीं लगा सांकेतिक बोर्ड युवक लापता

Balodabazar latest news :

Balodabazar latest news : यूपी से छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार घुमने आया युवक नहाते समय में खोरसी नाले के तेज बहाव में बहा बारह घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं चला पता परिजन परेशान

 

Balodabazar latest news : बलौदाबाजार !  उत्तरप्रदेश से अपने परिचित के साथ घुमने आया युवक कुलदीप प्रजापति उम्र 17 वर्ष बलौदाबाजार के खोरसी नाला में निर्माणाधीन एनीकट के पास नहाते समय पानी के तेज बहाव में बह गया है। जिसका बारह घंटे बीत जाने के बाद भी पता नहीं चल रहा है। वही नगर सेना की दस सदस्यीय टीम मौके पर पहुँच केवल कांटा डालकर खोजबीन करती रही पर नहीं मिला युवक । नगर सेना की टीम का कहना है कि पत्थर होने की वजह से बोट नहीं चल सकता है ऐसे में गोताखोर की आवश्यकता है।

Related News

 

सिचाई विभाग और ठेकेदार की लापरवाही आयी सामने

 

 

Balodabazar latest news : आपको बता दे कि जहाँ यह एनीकट का निर्माण हो रहा है वहाँ पर न ही कोई सांकेतिक बोर्ड लगा है और नहीं सुरक्षा के उपाय किये गए हैं जो कि सिचाई विभाग और इसका निर्माण करा रहे ठेकेदार की लापरवाही को दर्शाता है जिसकी वजह से आज एक युवक यहाँ पर नहाने आया और पानी के तेज बहाव में बह गया है। यदि सांकेतिक बोर्ड या सुरक्षा घेरा रहता तो शायद यह घटना नही होती।

आपको यह भी बता दे कि कलेक्टर दीपक सोनी ने बाढ़ को देखते हुए लोगों से लगातार अपील कर रहे थे कि नदी नाले के पास न जाये साथ ही बाढ़ राहत दल को तैयार रहने निर्देश दिया था पर आज की स्थिति देख लग रहा कि नगर सेना के पास गोताखोर नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है । वही सुबह से युवक के खोजबीन में लगे नगर सेना की टीम को नहीं नाश्ता मिला और नहीं भोजन जिसको देखकर नगर सेना की टीम वापस चली गई। वही इस बारे नगर सेना के धनीराम दाण्डैकर ने बताया कि सुबह से आये थे नहीं हमारे अधिकारी ने हमारे भोजन की व्यवस्था की और न ही प्रशासन व पुलिस प्रशासन से इस वजह से हम लोग वापस जा रहे हैं।

 

Union Budget 2024-25 : पशु व मत्स्यपालन पर बजट अभिभाषण : नैतिक उन्नति का अंदाजा किया जा सकता है पशुओं के साथ होने वाले ब्यवहार से

Balodabazar latest news : देखना होगा कि इस तरह की घटना के बाद प्रशासन क्या कदम उठाती है। देर शाम तक लापता युवक का पता नहीं चल पाया।

Related News