कसडोल एसडीएम के नेतृत्व में अवैध रेत परिवहन करते 6 हाईवा 4 ट्रैक्टर को किया गया जब्त..

बलौदाबाजार — राज्य शासन के निर्देश पर बलौदाबाजार जिले में अवैध रेत परिवहन के मामलों में तेज़ी से कार्रवाई की जा रही है।जहां सूचना पर कसडोल एसडीएम के नेतृत्व में 23 अक्टूबर बुधवार को सिरपुर मुख्यमार्ग पर बल्दाकछार से कसडोल की ओर आ रही रेत से भरी 4 हाईवा ट्रक को कोसमसरा बैरियर के पास पकड़ कर थाना कसडोल के सुपुर्द किया गया।कसडोल एसडीएम दुबे ने बताया कि अवैध रेत परिवहन कर रहे आज ही 4 ट्रैक्टरो को भी पकड़ा गया है वही बुधवार की बीते रात्रि को सघन गश्त के दौरान कसडोल तहसील के ग्राम सिनोधा में तहसीलदार की टीम ने रेत परिवहन कर रहे 2 हाईवा ट्रक को भी पकड़कर थाना के सुपुर्द किया गया है।

जिसकी विधिवत अग्रिम कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 से 23 के अंतर्गत किया गया है।इन वाहन मालिकों पर नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।इस संपूर्ण कार्रवाई में एसडीएम रामरतन दुबे,तहसीलदार विवेक पटेल,पत्रकार सुनील तिवारी,जीवन लाल रात्रे सहित अनुविभागीय स्टॉप का समस्त योगदान रहा।गौरतलब है की कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले में रेत के अवैध कारोबार के मामले में अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।

अवैध रेत के भंडारण,अनुमति और उत्खनन,परिवहन के साथ-साथ रॉयल्टी पर्ची आदि सभी दस्तावेजों के परीक्षण करने के निर्देश भी दिए हैं। कलेक्टर सोनी ने कहा है कि ऐसी कार्रवाईयां आगे भी जारी रहेंगी। अवैध रेत खनन व धंधा करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर है और ऐसे अवैध धंधे एवं परिवहन करते पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related News

Related News