Drinking water: कलेक्टर के निर्देशन में जिले में पेयजल की समस्याओं के समाधान के लिये टोल फ्री नंबर जारी

कलेक्टर के निर्देशन में जिले में पेयजल की समस्याओं के समाधान के लिये टोल फ्री नंबर जारी

टोल फ्री नंबर 18002330008 पर पेयजल की समस्याओं का कर सकते हैं शिकायत

सक्ती:- कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में सक्ती जिले में पेयजल की समस्याओं के समाधान के लिये टोल फ्री नंबर जारी किया गया हैं। कलेक्टर के निर्देशन में सक्ती जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की टीम ग्रीष्मकाल में पेयजल की व्यवस्था बनाये रखने के लिए अलर्ट मोड पर कार्य कर रही है। पेयजल व्यवस्था को सुनिश्चित करने सहित अन्य पेयजल से संबंधित समस्याओं के लिए टोल फ्री नंबर 18002330008 जारी किया गया है। पेयजल व्यवस्था को और दुरूस्त करने के लिए टोल फ्री नंबर के साथ साथ सभी विकासखंड हेतु उनके ब्लॉक के सम्बंधित अधिकारियों का मोबाईल नंबर भी जारी किया गया है। टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18002330008 एवं संबंधित मोबाइल नंबरों के माध्यम से नागरिक अपनी पेयजल से जुड़ी समस्याओं की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिनका शीघ्र समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही पेयजल आपूर्ति में रुकावट जल गुणवत्ता संबंधी समस्याएँ हैडपंप, ट्यूबवेल, नल जल योजनाओं से संबंधित समस्याएं व अन्य पेयजल संबंधित परेशानियों के लिये आमजन उक्त टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर और संबंधित अधिकारियों के मोबाईल नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड सक्ती श्री आई.पी. मंडावी से प्राप्त जानकारी अनुसार सक्ती जिले के समस्त विकासखंड के लिये श्री निखिल तम्बोली स्थल सहायक मोबाइल नंबर 7067831661 पर, विकासखंड सक्ती के लिये उप अभियंता सुश्री खगेश्वरी मांझी विकासखण्ड सक्ती मोबाइल नंबर 8770636232 पर, विकासखंड जैजैपूर के लिये उप अभियंता सुश्री डिनडेश्वरी जगत मोबाइल नंबर 8103766696 पर, विकासखंड डभरा के लिये उप अभियंता श्री विभाष सोमावार मोबाइल नंबर 7974242158 पर और विकासखंड मालखरौदा के लिये उप अभियंता श्री मुकेश मालाकार मोबाइल नंबर 7987603424 पर उपलब्ध रहेंगे। इसी प्रकार विकासखंड सक्ती और जैजैपूर के लिये सहायक अभियंता श्री पवन अग्रवाल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड सक्ती मोबाइल नंबर 7987181010 पर, विकासखंड डभरा और मालखरौदा के लिये सहायक अभियंता श्री प्रमोद कुमार श्रीवास्तव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड डभरा मोबाइल नंबर 9329604737 पर उपलब्ध रहेंगे। जिला प्रशासन द्वारा सभी नागरिकों से अपील कि गई है कि वे उपलब्ध कराये गये हेल्पलाइन और संबंधित अधिकारियों के मोबाईल नंबर पर पेयजल संकट से संबंधित किसी भी समस्या की सूचना तुरंत दे ताकि उचित समय पर समस्याओं का समाधान किया जा सके।

Related News