CG News: 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत स्कूल कॉलेजों में चलाया जा रहा जागरूकता अभियान, वाहनों में लगाई जा रही रेडियम पट्टी, चालकों को यातायात नियमों की दी गई विस्तृत जानकारी

पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन पर पुलिस प्रशासन एवं यातायात विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को लेकर 35वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 अंतर्गत स्कूल कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज गुरुवार को पत्थलगांव बंदियाखार सेंट जेवियर्स स्कूल के मैदान में ऑटो,पिकअप,स्कूल बस,ट्रैक्टर एवं चारपहिया दोपहिया वाहन चालकों को नाबालिगों के हाथों में वाहन ना देने,ओवरस्पीडिंग, नशे की हालत में वाहन न चलाने, बिना हेलमेट/सीट बेल्ट के वाहन न चलाने, सड़कों पर व्हाइट पेंट एवं रेडियम पट्टीकरण सहित विभिन्न यातायात नियमों का पालन करने जनजागरुकता अभियान चलाया गया।

वहीं चालकों को रात के समय सड़क मार्ग बेहतर ढंग से दिख सके और दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके इस सोच के मद्देनजर सभी वाहन वाहनों में रेडियम पट्टी लगाई गई है। जिससे कि सड़कों में और अंधेरे वाले क्षेत्रों में दुर्घटनाओं को रोकने में सहायता मिलेगी।

–वाहन चालाकों को यातायात नियमों की दी गई विस्तृत जानकारियां–

Related News

इस दौरान थाना प्रभारी विनीत पाण्डेय और यातायात पुलिस विभाग की टीम ने अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। वाहन चालकों से कहा गया कि माता-पिता सतर्क रहें, नाबालिग बच्चों को वाहन न दें, यह न केवल उनके जिंदगी के लिए घातक है, बल्कि कानूनी कार्रवाई का कारण भी बन सकता है। वहीं गति पर नियंत्रण ना होने और ओवरस्पीडिंग के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है एक जिम्मेदार वाहन चालक बनें।

आगे कहा गया कि नशे की हालत में वाहन न चलाएं,यदि कोई व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चला रहा है, तो इसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को अवश्य दें। हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाएं यह न सिर्फ कानूनी नियम है, बल्कि आपकी सुरक्षा के लिए भी बेहद जरूरी है। साथ ही रेडियम पट्टियों और रोड मार्किंग का सम्मान करें और सड़क पर सतर्कता बनाए रखें। वहीं वाहन चालकों को यातायात नियमों को लेकर विस्तार जानकारियां दी गई। साथ ही यह अभियान नियमित रूप से चलता रहेगा। जिससे कि यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बन सके।

पुलिस की लोगों से अपील – आपका सहयोग ही सड़क सुरक्षा की कुंजी है, वाहन चालक नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें और दूसरों को भी जागरूक करें।

Related News