दिल्ली। राजधानी में तेज रफ्तार थार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। शुक्रवार देर रात मोती नगर इलाके में बेकाबू थार ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 40 वर्षीय बेचू लाल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी थार छोड़कर फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक थार चालक काफी तेज स्पीड में था और अचानक नियंत्रण खो बैठा। टक्कर इतनी भीषण थी कि बेचू लाल की मौके पर ही मौत हो गई।
गौरतलब है कि इससे पहले भी मोती नगर के चाणक्यपुरी इलाके में तेज रफ्तार थार से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही इन घटनाओं ने इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।