:जितेंद्र शुक्ला:
बेमेतरा: कांग्रेस ने अघोषित बिजली कटौती की बात को लेकर
कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल कार्यालय का घेराव किया.
इस दौरान के कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में कांग्रेसियों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर रोष जताया.
जिला अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है विद्युत सर प्लस राज्य होने के बावजूद सरकार किसानों को और आम जनता को बिजली दे नहीं रही है और यह बिजली वह चंद उद्योगपतियों के हाथ बेच रही है जबकि छत्तीसगढ़ के द्वारा उत्पादित बिजली पर पहला अधिकार यहां के अन्नदाता किसानों का है उन्हें बिजली नहीं मिल पा रही है.

छत्तीसगढ़ में अघोषित रूप से बिजली कटौती की जा रही है सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार ने कांग्रेस द्वारा प्रारंभ की गई बिजली बिल हाफ योजना को बंद कर दिया है स्मार्ट मीटर लगाकर खुलेआम लोगों के जेब से डकैती कर रही है आम जनता जो दो वक्त के खाने का इंतजाम बड़ी मुश्किल से कर पा रही है उसे भारी भरकम बिजली बिल के रूप में रकम लूटने का काम भाजपा के द्वारा किया जा रहा है.
आम जनता परेशान है अगर बात की जाए बेमेतरा जिले की तो भाजपा के नेताओं के इशारों पर बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी बिके हुए हैं जो भाजपा नेताओं के लिए काम कर रहे हैं यह कर्मचारी भाजपा नेताओं को पैसा कमा कर देने के लिए यहां बैठे हुए हैं इनका एकमात्र काम बेमेतरा क्षेत्र के किसानों से वसूली करके अपने आका के पास पैसा पहुंचाने का है और उनके गुड बुक में अपना नंबर बढ़ाने से ही इन्हें मतलब है यहां के किसान परेशान है.
जिले में घंटो घंटो अघोषित रूप से बिजली की कटौती की जाती है ट्रांसफार्मर जल जाने पर महिनों महिनों तक ट्रांसफार्मर को बदला नहीं जाता जबकि वहीं भाजपा नेता का फोन आने पर बिजली विभाग के अधिकारी बिना किसी देर के ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य कर देते हैं और इस खेल में किसानों से पैसों की वसूली की जा रही है आम किसान जो बिना किसी एप्रोच के विद्युत मंडल कार्यालय में अपनी समस्या लेकर पहुंचता है.
उससे मोटी रकम की मांग की जाती है जिले में भाजपा नेताओं ने एक गोरख धंधा चला लिया है आम जनता में बिजली विभाग को लेकर भारी आक्रोश भरा हुआ है जो कभी भी अनियंत्रित हो सकता है. हमने पहले ही बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दे दिया है साथ ही साथ उन्हें एक लिस्ट भी दी थी जिसमें किसानों ने कांग्रेस कार्यालय में आकर ट्रांसफार्मर जलने की और बदली ना होने की शिकायतें की थी जिसे जल्द से जल्द बदले जाने के लिए हमने बेमेतरा विद्युत मंडल के कार्यालय में कहा था.

जिस पर विद्युत मंडल के अधिकारियों का कहना है कि बहुत सारे ट्रांसफार्मर बदल दिए गए हैं बचे हुए ट्रांसफार्मर के लिए उन्हें सोमवार तक का समय दिया जाए वह इसे भी बदली करवा देंगे. जिस पर कांग्रेस कमेटी ने तय किया है कि विद्युत मंडल को समय दिया तो जा रहा है किंतु निर्धारित समय में ट्रांसफार्मर बदली ना किए जाने की स्थिति में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी विद्युत मंडल कार्यालय की होगी.
इस अवसर पर ललित विश्वकर्मा सुमन गोस्वामी सुरेंद्र तिवारी टी आर जनार्दन कविता साहू दिनेश पटेल रवि परगनिहा हरीश साहू शशि प्रभा गायकवाड प्रांजल तिवारी मनोज शर्मा मिथलेश वर्मा सनत धर दीवान दीपक दिनकर शिव वर्मा प्रज्वल वर्मा मेहतर वर्मा जनता साहू योगिता साहू रश्मि मिश्रा रीता पांडे राजू साहू रवि रजक रघु तिवारी
हेमिन यादव ऋषि वर्मा राम ठाकुर राजेंद्र वर्मा मनोज गायकवाड मोहित वर्मा टीकेंद्र परगनिहा देवा गर्ग यवन डिंडोरी अजय राज सेन प्रतीक दुबे मनीष सिंह राजू रजक अनिल दुबे भीखम साहू गुरेंद्र वर्मा तोरण साहू राजकुमार सेन गुड्डू सेन गोविंद राजपूत सिद्धांत दीवान सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.