UltraTech Cement : अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में बड़ा हादसा, कार्य के दौरान करंट लगने से मजदूर की मौत, देखिये VIDEO

UltraTech Cement :

UltraTech Cement हादसे से प्लांट में तनाव का माहौल

UltraTech Cement बलौदाबाजार !   जिले में नव निर्माणाधीन अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में बड़ा हादसा हुआ है कार्य के दौरान करंट लगने से मजदूर की मौत हो गई है इस हादसे से प्लांट में तनाव का माहौल बना हुआ है बताया जा रहा है कि सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही की वजह से मजदूर की जान गई है घटना के बाद मजदूरों में प्रबंधन के खिलाफ भारी आक्रोश है सभी मजदूर काम बंद कर प्रदर्शन कर रहे हैं घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है !

Uttarakhand Assembly : नियुक्तियों का जिन्न फिर जिंदा हो गया, कई सफेदपोशों की गले की फांस बन सकता है विधानसभा भर्ती घोटाला

बता दे कुकुरडीह गांव में नव निर्माणाधीन अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में कार्य करते समय करंट लगने से मजदूर की मौत हो गई. इस घटना से सीमेंट प्लांट के आक्रोशित मजदूरों ने काम बंद कर दिया. मजदूरों की मांग है कि मुआवजा और पीड़ित परिवार को नौकरी दी जाए. मृतक मजदूर का नाम श्रीकांत बिहार निवासी बताया जा रहा है. वह हाजी बाबा ग्रुप में पेटी कांन्टेक्टर के अंदर काम करता था घटना के बाद से प्रबंधन सामने नहीं आ रहा है फ़िलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है । साथ मे काम कर रहे मजदूर ने बताया कि हम दोनों साथ मे काम करते है वो ग्रेडिंग का काम करता था ग्रेडिंग करते समय किसी तरह का शार्टसर्किट लगा है शार्टसर्किट की वजह से करेंट की चपेट में आने से उसका मौत हुआ है हॉस्पिटल लेकर गये तो पता चला उसका मौत हो गया है वह बिहार के रोहतंक जिले का रहने वाला है ।

बाइट01- प्रमोद कुमार, मजदूर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU