Udaipur Royal Wedding: अरबपति परिवार की शादी में पहुंचीं जेनिफर लोपेज, एयरपोर्ट पर दिया फ्लाइंग किस… शुरू हुआ शाही जश्न

उदयपुर। दुनिया भर की निगाहें इस वक्त उदयपुर पर टिकी हैं, जहां इस साल की सबसे चर्चित और ग्लैमरस शादियों में से एक का भव्य आयोजन चल रहा है। इस रॉयल सेलिब्रेशन में हॉलीवुड की ग्लोबल सेंसेशन जेनिफर लोपेज इंडिया पहुंच चुकी हैं, और उनकी एंट्री ने सोशल मीडिया पर धमाका मचा दिया है।

एयरपोर्ट पर जेनिफर जैसे ही बाहर आईं, कैमरों की फ्लैश लाइटें एक साथ चमक उठीं। लोपेज ने हमेशा की तरह अपने सुपरस्टार अंदाज़ में पैपराज़ी को हाथ हिलाकर और फ्लाइंग किस देकर शुक्रिया कहा। ब्राउन फर कोट, ब्लैक हील्स और स्टाइलिश सनग्लासेस में वह बेहद ग्लैमरस दिखीं और बिना देरी किए सीधे अपनी कार की ओर बढ़ गईं।

जेनिफर लोपेज उदयपुर में अरबपति पद्मजा और रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और सुपरऑर्डर के को-फाउंडर वामसी गदिराजू की शादी में परफॉर्म करने आई हैं। कई दिनों तक चलने वाला यह सेलेब्रेशन पहले से ही एक इंटरनेशनल इवेंट में बदल चुका है, जिसमें दुनिया भर के स्टार्स, बिजनेस टायकून और सेलिब्रिटीज़ शामिल हो रहे हैं।

यह पहली बार नहीं है जब जे.लो ने भारत में शादी में परफॉर्म किया हो। इससे पहले 2015 में संजय हिंदुजा की शादी में उनके धमाकेदार शो ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब एक दशक बाद उनकी वापसी से फैंस और मेहमानों में उत्साह चरम पर है।

शादी की शुरुआत द लीला पैलेस में हुई संगीत सेरेमनी से हुई, जहां बॉलीवुड स्टार्स ने रंग जमा दिया। रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, जान्हवी कपूर, वरुण धवन, कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडीज ने ऊर्जा से भरपूर परफॉर्मेंस दिए। डच DJ टिस्टो ने नाइट को म्यूजिक फेस्टिवल जैसा माहौल बना दिया, वहीं रैपर विज़ खलीफा भी इंडिया पहुंच चुके हैं।

सोशल मीडिया पर शादी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं—रणवीर सिंह की धमाकेदार एनर्जी से लेकर करण जौहर के स्टाइलिश होस्टिंग मोमेंट्स तक।

23 नवंबर को होने वाली मुख्य विवाह रस्म में दुनिया भर से हाई-प्रोफाइल गेस्ट शामिल होंगे। जेनिफर लोपेज और जस्टिन बीबर के परफॉर्मेंस इस शादी को एक ग्लोबल लेवल के शो में बदल देने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *