:रमेश गुप्ता:
रायपुर। नाबालिग बालिका से अनाचार के आरोप में खरोरा पुलिस ने
दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
गिरफ्तार आरोपी —
- पूर्णेन्दु धीवर उर्फ जस्सी (20), निवासी फरहदा, थाना खरोरा, जिला रायपुर
- लोकेश कुमार यादव उर्फ लल्ला (20), निवासी फरहदा, थाना खरोरा, जिला रायपुर
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी खरोरा केके कुशवाहा की टीम ने की।
थाना प्रभारी खरोरा केके कुशवाहा ने बताया कि 20 सितंबर 2025 को महिला थाना रायपुर से प्राप्त डायरी के आधार पर अपराध क्रमांक 650/25 धारा 65(1), 3(5) भा.न्या.सं. एवं 04, 06 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
मामले में पीड़िता का महिला पुलिस अधिकारी से बयान दर्ज कराया गया है। घटना स्थल का निरीक्षण, पीड़िता के परिजनों के कथन, दस्तावेजों की जब्ती और आरोपियों के मेमोरेंडम कथन के आधार पर अपराध सिद्ध होने पर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया