दुर्ग। मोहन नगर थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की को धोखे से देह व्यापार में धकेलने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
इस तरह सामने आया मामला
मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि नवरात्रि में मैंहर मेला घूमने गई थी। मेला समाप्त होने के बाद कटनी स्टेशन पर उसकी मुलाकात प्रीति नामक महिला से हुई, जिसने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसे दुर्ग लेकर आ गई। वहां आरोपी महिला ने उसके आपत्तिजनक फोटो खींचे और उसे जबरन देह व्यापार में शामिल करने की कोशिश की। विरोध करने पर उसे कमरे में बंधक बनाकर रखा गया। मौका मिलते ही पीड़िता किसी तरह भागकर मोहन नगर थाने पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
मामले में दर्ज हुआ अपराध
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं, पॉक्सो एक्ट और अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया।
पुलिस की कार्रवाई
विशेष टीम ने पीड़िता के बताए अनुसार छापामारी कर दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।