अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से दो विचाराधीन बंदी फरार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

सरगुजा। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड से दो विचाराधीन बंदियों के फरार होने से हड़कंप मच गया। यह घटना बीती देर रात की बताई जा रही है। फरार हुए दोनों आरोपी गंभीर मामलों में जेल में बंद थे, जिनमें एक पॉक्सो (POCSO) और दूसरा एनडीपीएस (NDPS) एक्ट का आरोपी है।

जानकारी के अनुसार, फरार बंदियों में लखनपुर के आंधला निवासी रितेश सारथी शामिल है, जो पॉक्सो मामले में विचाराधीन था। वहीं दूसरा आरोपी पवन पाटिल, झिलमिली के जमडी गांव का निवासी है, जो एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल में था। दोनों को उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती कराया गया था।

सेंट्रल जेल अधीक्षक अक्षय राजपूत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जेल वार्ड में चार बंदी भर्ती थे और सुरक्षा के लिए पुलिस गार्ड तैनात थे। इसके बावजूद दो बंदियों का भाग जाना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

सूत्रों के अनुसार, दोनों बंदी देर रात निगरानी में चूक का फायदा उठाकर फरार हुए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और जेल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। शहर और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

गौरतलब है कि पिछले एक महीने में यह दूसरी घटना है जब मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड से कैदी फरार हुए हैं। इससे पहले भी एक विचाराधीन बंदी अस्पताल से भाग निकला था। लगातार हो रही इन घटनाओं ने जेल प्रशासन और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने दोनों फरार कैदियों की तलाश में विशेष टीम गठित कर ली है और आसपास के जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *