गरियाबंद। छत्तीसगढ़ सरकार के नक्सल उन्मूलन अभियान को एक और अहम सफलता मिली है। गरियाबंद जिले में दो सक्रिय माओवादी नक्सलियों ने हथियार डालकर आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वालों में एसडीके एरिया कमेटी का सदस्य संतोष उर्फ लालपवन और सीनापाली एरिया कमेटी की सदस्य मंजू उर्फ नंदे शामिल हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों नक्सलियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। ये दोनों बस्तर जिले के मूल निवासी हैं और वर्ष 2010 से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय थे। इस दौरान वे दस से अधिक नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर दोनों नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ने का निर्णय लिया। आत्मसमर्पण के बाद अब वे मुख्यधारा से जुड़कर नया जीवन शुरू करेंगे। पुलिस और प्रशासन द्वारा आगे की पुनर्वास प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।