दो सगे भाई गिरफ्तार.. राहगीरों से लूटते थे पर्स-मोबाइल…आरोपी पहले भी जा चुका है जेल

क्या हुआ था?

  • 20 जुलाई, 2025 को थाना गंज क्षेत्र में एक महिला और उसकी सास फाफाडीह के पास सड़क पार कर रही थीं, तभी बाइक सवार दो युवकों ने उनके हाथ से हैंडबैग छीन लिया
  • झपट्टा मारने से महिला की सास गिर गईं और उनके बाएं हाथ में चोट आ गई। बैग में 3,000 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन थे।
  • पीड़िता ने थाना गंज में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एंटी-क्राइम एंड साइबर यूनिट और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की।

आरोपियों की पहचान

  • निर्मल महानंद उर्फ साहिल (22 वर्ष) – पहले भी हत्या और वाहन चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।
  • उसका नाबालिग भाई – जो पहले भी वाहन चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है।

पुलिस ने क्या बरामद किया?

  • 3 मोबाइल फोन
  • 1 चोरी की गई पल्सर बाइक (कुल मूल्य: 2 लाख रुपये)

किन मामलों में गिरफ्तार?

  1. थाना गंज – पर्स छीनने का मामला (आईपीसी 304(2), 3(5) बीएनएस)
  2. थाना देवेंद्र नगर – मोबाइल लूट का मामला
  3. थाना खमतराई – वाहन चोरी का मामला

पुलिस की कार्रवाई

  • सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपियों का पता लगाया गया।
  • आरोपियों से कड़ी पूछताछ के बाद उनके अन्य अपराधों का भी खुलासा हुआ।

क्या कहती है पुलिस?

एंटी-क्राइम यूनिट के अधिकारियों ने बताया कि यह गैंग पिछले कुछ समय से छोटी-बड़ी चोरी और लूटपाट में शामिल था। अब दोनों भाइयों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

कार्यवाही में निरीक्षक भावेश गौतम थाना प्रभारी गंज, एण्टी क्राईम एण्ड़ साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक मुकेश सोरी, प्र.आर. सुनील सिलवाल, कुलदीप द्विवेदी, आर. आशीष राजपूत, आशीष पाण्डेय, संतोष सिन्हा, अविनाश देवांगन एवं वीरेन्द्र बहादुर तथा थाना गंज से म.प्र.आर. दुर्गा बघेल, प्र.आर. प्रेम वर्मा एवं बिहारी लाल पुरैना की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *