धमधा क्षेत्र में कच्चे मकान की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत

दुर्ग। धमधा थाना क्षेत्र के ग्राम हीरेतरा में कच्चे मकान की दीवार ढहने से दो मजदूरों की मौत हो गई। दोनों श्रमिक मकान की नींव की खुदाई का काम कर रहे थे। इसी दौरान पास में स्थित कच्चे मकान की दीवार अचानक गिर पड़ी, जिसमें दोनों दब गए। एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम हीरेतरा निवासी गुरुदेव चंदेल ने अपने मकान की नींव की खुदाई के लिए मजदूर बुलाए थे। काम के लिए ग्राम पेन्ड्रावन निवासी कमल नारायण ठाकुर, ईश्वरी गायकवाड़, पोषण डांगे और दुर्गेश ठाकुर पहुंचे थे। सुबह लगभग 9 बजे सभी ने खुदाई शुरू की। करीब एक घंटे में दो से तीन फीट गहरी नींव तैयार कर ली गई थी। इसी दौरान बगल में स्थित कच्चे मकान की दीवार का एक हिस्सा अचानक टूटकर गिर गया। इसकी चपेट में कमल नारायण ठाकुर (25) और ईश्वरी गायकवाड़ (35) आ गए, जबकि अन्य दो मजदूर थोड़ी दूरी पर होने से बच गए।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी। स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे दोनों मजदूरों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने कमल नारायण को मृत घोषित कर दिया। दूसरे मजदूर की भी बाद में मौत हो गई।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *