बुधनी (सीहोर)। मध्य प्रदेश के बुधनी क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। भैरूंदा ब्लॉक स्थित नर्मदा नदी के बाबरी घाट पर दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। दोनों अपने बड़े पापा के साथ हरदा जिले के करताना लौटने के लिए नाव का इंतजार कर रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, शुभम और विकास बाबरी गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम के बाद वे अपने बड़े पापा भीम सिंह यदुवंशी के साथ वापस हरदा जाने वाले थे। बाबरी घाट पर नाव आने में देरी हो रही थी, तभी शुभम नहाने के लिए नर्मदा नदी में उतर गया।
नहाते समय शुभम अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आया, तो बड़े भाई विकास उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा। पानी की गहराई अधिक होने के कारण दोनों भाई नदी में समा गए।
घटना को देखकर आसपास मौजूद लोगों ने बचाव का प्रयास किया और नदी में छलांग लगाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही भैरूंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल भैरूंदा सिविल अस्पताल में दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।