कवर्धा। भोरमदेव अभयारण्य के चिल्फ़ी पूर्व रेंज के बीट क्रमांक 333 से वन विभाग की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। यहां शिकारियों ने जंगल में करंट बिछाकर एक सप्ताह के भीतर दो बायसन का शिकार कर लिया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां बायसन के अवशेष बरामद किए गए।
जांच में सामने आया कि शिकारियों ने जंगल में करीब 3 से 4 किलोमीटर तक बिजली के तार फैलाकर करंट लगाया था। इसी करंट की जद में आने से दोनों बायसन की मौत हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने तत्काल डॉग स्क्वॉड की मदद ली और व्यापक तलाशी अभियान चलाया।
तलाशी के दौरान कई स्थानों से करंट लगाने में उपयोग किए गए तार बरामद किए गए। डॉग स्क्वॉड से मिले सुरागों के आधार पर आरपी सल्हेवरा क्षेत्र से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के घरों पर छापेमारी में बायसन के मांस के अवशेष भी मिले, जिससे शिकार की पुष्टि हो गई है।