Smuggling : 15 लाख के गांजा की तस्करी करते दो गिरफ्तार

Smuggling

2 अन्तर्राज्जीय तस्करों को गिरफ्तार किया

 

कोमाखान। टाटा अल्ट्रोज में 60 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 15,00,000 रुपए की तस्करी करते 2 अन्तर्राज्जीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह ने समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द को मुखबीर से सूचना मिली कि ओडि़शा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप एक टाटा अल्ट्रोज में ओडिशा से महासमुन्द होते हुये रायपुर की ओर जाना वाला है। तत्काल पुलिस अधीक्षक महासमुन्द द्वारा थाना कोमाखान प्रभारी को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया। तभी खरियार रोड ओडिशा की तरफ से 01 एक सफेद रंग की टाटा अल्ट्रोज वाहन क्रमांक सीजी 07 सीएल 8359 महासमुन्द की ओर आ रही थी। एक राटापाली ग्राम नर्रा के पास घेराबंदी कर रोका गया। जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम (01) मनीष साहू पिता बल्ला साहू उम्र 30 वर्ष सा. वार्ड नं. 63 मठ पुरैना बल्ला प्लाट थाना टिकरापारा जिला रायपुर तथा दूसरे व्यक्ति अपना नाम (02) पीयुष पांडे पिता पुरूषोत्तम पांडे उम्र 22 वर्ष सा. वार्ड 64 प्रोफेसर कॉलोनी भाठागांव थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर का होना बताये। जिनसे ओडि़शा से आने का कारण व वाहन में क्या रखे हो पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे।

वाहन के पीछे डिक्की में 03 नग बोरी मिला जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। 02 सफेद रंग की प्लास्टिक बोरियों में 25-25 किलोग्राम एवं 01 गुलाबी रंग की प्लास्टिक बोरी में 10 किलो ग्राम पैकेट में कुल 60 किलो मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 60 किलो ग्राम गांजा कीमत 1500000 रूपए व टाटा अल्ट्रोज वाहन सीजी 07 सीएल 8359 कीमती 500000 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उडि़सा से लाना और रायपुर, छत्तीसगढ में बिक्री करने लाना बताये। आरोपियों द्वारा भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीओं के विरूद्ध थाना कोमाखान में अपराध/धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU