18, TS Singhdev कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने के पंचायत मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद सियासी उबाल तेज…अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है BJP

TS Singhdev कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने के पंचायत मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद सियासी उबाल तेज
  1. TS Singhdev कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने के पंचायत मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद सियासी उबाल तेज

  2. TS Singhdev अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है BJP

 रायपुर

Also read : https://jandhara24.com/news/107082/due-to-the-brilliant-batting-of-rishabh-pant-india-also-captured-the-trampled-series-in-his-own-home-to-the-british/

TS Singhdev ने के पंचायत मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद सियासी उबाल तेज है ।

BJP लगातार कांग्रेस पर हमलावर है ।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि भूपेश सरकार के खिलाफ बीजेपी जल्द अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है ।पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि पार्टी तय करेगी तो अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा ।

TS Singhdev ने सरकार में मंत्री रहते हुए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रकट किया है ।

इस सरकार को एक मिनट भी रहने का अधिकार नहीं है। साथ ही रमन ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर टी एस TS Singhdev बार बार चिट्ठी लिखते रहे, लेकिन वह गरीबों की आवाज नहीं बन पाए ।

यही उनकी पीड़ा और तकलीफ रही । उन्होंने कहा कि मेरी तकलीफ गरीबों के आवास को बनाने में असफल रहने से है। सरकार के पास गरीबों के लिए आवास बनाने के लिए ना समय है और ना पैसा है ।

Also read  : Best : हार्दिक के करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन, इंग्लैंड 259/10

रमन ने कहा कि TS Singhdev ने अपने पत्र में कहा कि सरकार रूल ऑफ बिजनेस का उल्लंघन कर रही है. किसी विभाग की योजना में अनुमोदन देने का अधिकार विभाग के भारसाधक मंत्री के पास होता है,

लेकिन सरकार TS Singhdev को अपमानित करने की नियत से मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिवों की एक समिति बना दी । मंत्रियों विधायकों समेत अन्य लोगों के प्रस्ताव सिंहदेव के पास आए थे,

जबकि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी समिति ने इस पर निर्णय लिया ।

रूल ऑफ बिजनेस का पालन नहीं करने से भी टी एस सिंहदेव नाराज थे ।

उन्होंने लिखा है कि जन प्रतिनिधि होने के बावजूद वह काम नहीं कर पा रहे ।

रमन सिंह बोले TS Singhdev को बीजेपी में लाने से जुड़े सवाल पर रमन ने कहा कि उन्होंने अभी तो एक ही विभाग से इस्तीफा दिया है । एक बार उनका पूरा हिसाब-किताब पूरा हो जाए फिर देखते हैं ।

उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरीके से असफल रही है । जन घोषणा पत्र बनाने टी एस सिंहदेव गली-गली घूमे, लेकिन उन घोषणाओं को पूरा करने में सरकार जरा भी गंभीर नहीं ।

TS Singhdev यह सरकार गरीब, मजदूरों के लिए बेरहम सरकार है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU