:रमेश गुप्ता:
दुर्ग पत्नी की हरकतों से परेशान एक व्यक्ति ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामला पाटन थाना क्षेत्र का है.
मामला क्या है
10 सितंबर 2025 को सीएचसी पाटन के वार्ड बॉय प्रवेश कुमार राउत ने आर.एम.ओ. डॉक्टर राकेश लहरे द्वारा मृतका श्रीमति प्रीति वर्मा (35) निवासी ग्राम पंदर, वार्ड क्रमांक 16, थाना पाटन, जिला दुर्ग की मृत्यु संबंधी सूचना पुलिस को दी। थाना पाटन ने मर्ग क्रमांक 43/2025 दर्ज कर जांच शुरू की।
मृतका के पोस्टमार्टम में डॉक्टरों ने मृत्यु का कारण “अस्फिक्सिया (हत्याजन्य) प्रकृति” बताया। इसके आधार पर थाना पाटन ने अपराध क्रमांक 206/2025 धारा 103 बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज किया।

पति ने कबूला जुर्म
जांच के दौरान मृतका के पति होरीलाल वर्मा (30) से पूछताछ की गई। उसने अपराध स्वीकारते हुए बताया कि 6 वर्ष पहले उसने प्रीति को चूड़ी पहनाकर अपनी पत्नी बनाया था। प्रीति अपने पहले पति शेषनारायण वर्मा से अलग होकर मायके में रहती थी। पहले पति से उसे दो बच्चे — बेटा सत्यम (13) और बेटी केशर (11) — हैं।
होरीलाल ने पुलिस को बताया कि प्रीति शराब, गुटखा व तंबाकू का सेवन करती थी, और आए दिन उससे झगड़ा करती थी। 10 सितंबर 2025 को दोपहर 3:30 बजे वह घर पर सो रहा था, तभी प्रीति शराब के नशे में गाली-गलौज करते हुए आई और कॉलर पकड़कर जमीन पर पटक दिया। गुस्से में होरीलाल ने भी प्रीति से मारपीट की।
शाम 4:00 बजे उनकी बेटी केशर स्कूल से लौटकर ट्यूशन चली गई। उसके जाते ही प्रीति ने फिर झगड़ा शुरू कर दिया। इसी दौरान होरीलाल ने गुस्से में आकर प्रीति को जमीन पर गिराकर उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने लाश को खाट पर लिटाकर परिवार और पुलिस को यह कहकर गुमराह किया कि “प्रीति बेहोश होकर गिर गई है।”
गिरफ्तारी
आरोपी होरीलाल वर्मा (30), निवासी ग्राम पंदर, थाना पाटन, जिला दुर्ग को 19 सितंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम
इस कार्रवाई में प्र.आर. 156 लोकेश लहरी (थाना पाटन) का विशेष योगदान रहा