अनोखा प्रदर्शन : गड्ढों से परेशान शहरवासी, सड़क पर पुतला रखकर जताया विरोध

बस्तर में हो रही लगातार झमाझम बारिश ने शहर की सड़कों को दलदल और गड्ढों में बदल दिया है। मोहल्लों से लेकर मुख्य मार्ग तक जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों की वजह से दुपहिया वाहन चालक आए दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, जिससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

इसी समस्या को लेकर स्थानीय नागरिकों ने एक अनोखा प्रदर्शन किया। शहरवासियों ने खतरनाक गड्ढों के पास पुतले रख दिए ताकि दूर से ही राहगीरों को खतरे का अंदेशा हो सके और हादसे टाले जा सकें। इस कदम ने न केवल राहगीरों को सतर्क किया बल्कि जिम्मेदारों का ध्यान भी खींचा।

जब इस मुद्दे पर नगर निगम से सवाल किया गया तो अधिकारियों ने कहा कि नई सरकार को बने अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है, जल्द ही सड़कों की मरम्मत और व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी जाएंगी। हालांकि, बारिश शुरू होने से पहले निगम ने दावा किया था कि इस बार नागरिकों को परेशानी नहीं होगी, लेकिन मौजूदा हालात इन दावों की पोल खोल रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सड़कें बदहाल हैं और जनता अलग-अलग तरह के अनोखे प्रदर्शनों से अपनी नाराज़गी जता रही है। बावजूद इसके, तस्वीर अब भी जस की तस बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *