रायपुर: छत्तीसगढ़ में रेल सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। रायपुर रेल मंडल के हथबंद-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडरब्रिज निर्माण के कारण एक बार फिर ट्रेनों के पहिए थमने वाले हैं। रेलवे यहाँ गर्डर डी-लॉन्चिंग का काम करने जा रहा है, जिसके चलते 11 और 12 जनवरी को ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इस विकास कार्य की वजह से रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और इतवारी रूट की कई महत्वपूर्ण मेमू और पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
रद्द रहने वाली ट्रेनों की सूची:
11 जनवरी को रद्द ट्रेनें:
68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर
68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर
68733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर
68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर
58203 कोरबा-रायपुर पैसेंजर
58205 रायपुर-इतवारी पैसेंजर
12 जनवरी को रद्द ट्रेनें:
58206 इतवारी-रायपुर पैसेंजर
58202 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर
बीच रास्ते में समाप्त होने वाली गाड़ियां (Short Terminate):
ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों को उनके गंतव्य से पहले ही रोका जाएगा:
झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू (68862): 11 जनवरी को यह ट्रेन झारसुगुड़ा से चलकर बिलासपुर तक ही जाएगी। बिलासपुर से गोंदिया के बीच यह रद्द रहेगी।
गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू (68861): 11 जनवरी को यह ट्रेन गोंदिया के बजाय सीधे बिलासपुर से झारसुगुड़ा के लिए रवाना होगी।