उत्साह से निकाली गई तिरंगा यात्रा…विधायक दीपेश साहू भी हुए शामिल

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने कहा कि तिरंगा यात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति का एक महान अनुष्ठान है, जो भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी आन-बान-शान है, इसकी रक्षा और मान-सम्मान के लिए हर नागरिक को दृढ़संकल्पित होना चाहिए।

स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हर घर तिरंगा फहराएगा और भारत आर्थिक एवं सांस्कृतिक रूप से और अधिक सशक्त बनेगा। विधायक साहू ने ‘भारत माता की जय’ और ‘छत्तीसगढ़ महतारी की जय’ के उद्घोष के साथ जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक सशक्त और सम्मानित राष्ट्र के रूप में उभर रहा है।

उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुए कायराना हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हमारे वीर जवानों द्वारा दिखाए गए साहस और पराक्रम का उल्लेख करते हुए कहा कि यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है, जिसने तिरंगे की शान को और ऊंचा किया।

विधायक साहू ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और अपने घरों पर तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता संग्राम के वीरों का स्मरण करें ।विधायक साहू ने इस आयोजन में शामिल सभी स्कूली बच्चों, शिक्षकों, कार्यकर्ताओं भाजपा पदाधिकारियों और नगरवासियों की देशभक्ति भावना की सराहना की और इस भव्य तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को हार्दिक बधाई दी l

भव्य तिरंगा यात्रा – एकता और उत्साह का अद्भुत संगम

उल्लेखनीय है कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत बेमेतरा में विधानसभा स्तरीय भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।

बेमेतरा के यह यात्रा शासकीय कन्या विद्यालय बेमेतरा से प्रारंभ होकर भद्रकाली प्रवेश द्वार, श्री राम एकेडमी, नवधा चौक सिंघौरी, कर्मा चौक सिंघोरी, सिग्नल चौक, कोबिया होते हुए विधायक कार्यालय बेमेतरा में संपन्न हुई। हल्की-हल्की बारिश के बीच लहराते तिरंगों, गूंजते भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों ने देशभक्ति के जज़्बे को और ऊँचाइयों पर पहुँचा दिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से – तिरंगा यात्रा प्रभारी हर्ष वर्धन तिवारी,वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र वर्मा, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष गजानंद साहू बेरला ग्रामीण मंडल अध्यक्ष डोमेन्द्र सिंह राजपूत महेश साहू, नगरपालिका उपाध्यक्ष अशोकशर्मा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू देवांगन पार्षद पंचू विकाश तम्बोली नीतू कोठारी गौरव साहू लक्की साहू राजकुमार खांडे सिमरन ताम्रकार

,धर्मेंद्रसाहू , पिंकी नेमा गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि किशुन साहू ,भानूराम साहू सोसायटी अध्यक्ष दोहाई लाल वर्मा , डेरहा देवांगन, रोहित साहू ,संदीप यादव, ममता साहू, हेमलता शर्मा, राजीव तम्बोली, नितेश सोनी

डॉ विनय साहू ओमकार साहू राजा गौकरण साहू रेवा राम निषाद ताकेश्वर सोनी पोषण निर्मलकर प्रियांशु सिँह भाजपा पदाधिकारी ,कार्यकर्त्ता ,नगरवासी स्कूली छात्र छात्राएं श्री राम एकेडमी की छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *