पुलिस स्मृति दिवस: शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि


पुलिस अधीक्षक ने बताया इस अवधि में देशभर के कुल 191 जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया, जिनमें छत्तीसगढ़ के 16 जवान शामिल हैं। बीजापुर जिले से 8 जवान (एसटीएफ – 1, छसबल – 1, केरिपु – 2, जिला बल – 4) ने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर किए।


नामावली वाचन के उपरांत शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया गया। तत्पश्चात उपस्थित जनप्रतिनिधियों, पुलिस अधिकारियों, जवानों एवं शहीद परिवारों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


इस अवसर पर उप पुलिस महानिरीक्षक (केरिपु सेक्टर) बी.एस. नेगी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, सेनानी 15वीं बटालियन छसबल धनोरा मयंक गुर्जर, कमांडेंट 229 केरिपु ब्रजेश सिंह, कमांडेंट 85 केरिपु सुनील कुमार राही, अपर पुलिस अधीक्षक ऑप्स श्री अमन कुमार झा, अपर कलेक्टर भूपेंद्र अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्रकांत गवर्ना एवं यूलैंडन यॉर्क सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में शहीद परिवारों को श्रीफल एवं साल भेंट कर सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने परिजनों से संवाद कर उनके अधिकारों एवं स्वत्वों के भुगतान संबंधी जानकारी ली और आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।


शहीद जवानों के बच्चों को छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत स्थित उन विद्यालयों में भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए,

जहाँ शहीद जवानों ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी।
कार्यक्रम में पुलिस विभाग, अर्द्धसैनिक बल, जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *