:अनूप वर्मा:
चारामा- विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य मे शा. कन्या उ.मा.वि. चारामा मे 12 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी, अध्यक्षता शाला समिति की अध्यक्ष श्रीमती उमा देवी शर्मा, विशेष अतिथि विजय मंडावी, नरेन्द्र यादव, उत्तम साहु पार्षद, हिरवेन्द्र साहु, पुर्व जैज बी आर सलाम, श्रीमती तुलसी कुंजाम पार्षद, मंजु सोनकर पार्षद, मंजु सिन्हा, प्राचार्य बी एस नागराज उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी संस्कृति एंव पारम्पारिक सभ्यता को सहेजकर रखना, ताकि आनेवाली पीढी को अपनी सभ्यता एंव सस्कृति के बारे मे जानकारी हो । इस कार्यक्रम मे बच्चो एंव स्कुल शिक्षक शिक्षिकाओ के द्वारा आदिवासी संस्कृति की झलक प्रदर्शित की गई।
साथ ही शाला में प्रवीण्य सूची में आये छात्राओ को कार्यकम की मुख्य अतिथि श्रीमती सावित्री मंडावी के कर कमलो से सम्मानित किया गया। विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित हुए। आदिवासी परम्परा और संस्कृति पर संगोष्ठी एंव अतिथियो ने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम के अंत मे सभी अतिथियो एंव छात्राओ, शिक्षको को न्योता भोजन कराया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच संचालक शिक्षक पेशीराम कुंजाम, व्याख्यता विष्णु सेन, सुखुराम सिन्हा, जी डी वाधवानी, श्रीमती निरंजना मंडावी, रैन कांगे, डलेश्वरी गावडे, द्रोपदी भास्कर, ज्योति ठाकुर, मीना पोया, संगीता मेश्राम, मानबती कुंजाम, दुर्गा देवांगन, तोरण ध्रुर्वे, लुकेश भुआर्य, पंकज मरकाम एंव समस्त शाला शिक्षको का सहयोग रहा।