परिवहन संघ चुनाव: युवा पैनल ने जारी किया 14 बिंदुओं का घोषणा पत्र


घोषणा-पत्र
सिर्फ बादें ही नहीं, मजबूत इरादे

परिवहन संघ के प्रत्येक सदस्य का मान सम्मान हमारी पहली प्राथमिकता होगी, समस्त सदस्यों के
सहयोग से पूरी निष्ठा के साथ संघ का संचालन करेंगे।

संघ के सदस्यों की समस्या एवं संघ के विभिन्न विषयों पर चर्चा हेतु प्रति 02 माह में अनिवार्यतः आमसभा
रखेंगे व आय – व्यय की जानकारी से अवगत करायेंगे ।

संघ के पिछले कार्यकाल के आय-व्यय की जानकारी लेकर संघ के सदस्यों के समक्ष सार्वजनिक किया
जायेगा ।

परिवहन संघ की संपत्ति का दुरुपयोग नहीं होने देंगे तथा सदस्यों के मासिक शुल्क में रियायत दी जाएगी।

संघ क्षेत्र में इसी कार्यकाल में ट्रांसपोर्ट नगर विकसित करने के लिए यथासंभव प्रयास करेंगे ।

सदस्य की वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर, वाहन के पुनः बन जाने तक की अवधि में नुकसान की भरपाई
हेतु उनके लिए स्पेशल ट्रीप देना तय करेंगे।

संघ के किसी भी पदाधिकारी द्वारा स्वयं के लिए संघ क्षेत्र में ट्रांसपोटिंग का कार्य नहीं लिया जायेगा, जो
भी काम होगा वो संघ के लिए होगा।

सभी सदस्यों की सुविधा के लिए समस्त खदानों के भुगतान का पीडीएफ उपलब्ध करवाया जायेगा ।

बोर्ड में किसी भी दशा में गलत गाड़ियों को नहीं लगाया जायेगा एवं सभी खदानों में रेसिओ (अनुपात)
बढ़ाने के लिए हर स्तर में प्रयास किया जायेगा ।

संघ के पदाधिकारी एवं कमिटी के सदस्य प्रतिदिन संघ में उपस्थित रहेंगे ।

चेमल माइंस में सदस्यों की सुविधा के लिए संघ की ओर से डीजल प्रदान करवाया जायेगा ।

तेन्दूपत्ता लोकल परिवहन कार्य पुनः संघ में लाया जायेगा, साथ ही “रेक पॉइन्ट” (चावल, सीमेंट) का
कार्य सुनियोजित करने का भरसक प्रयास करेंगे ।

बारह (12) चक्का वाहन मालिकों को सभी खदानों में कार्य मिले इसके लिए विशेष योजना बनाएंगे ।

यदि हमारे पैनल को नेतृत्व का अवसर मिलता है तो संघ का पूरी पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष संचालन
करेंगे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *