सारंगढ़–बिलाईगढ़। जिले के पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार कुल 80 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है। इसमें प्रधान आरक्षक और आरक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

तबादला आदेश जारी होते ही जिले के पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है। कई थानों में लंबे समय से पदस्थ कर्मियों को बदला गया है, जबकि कई नए पुलिसकर्मियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। प्रशासनिक दृष्टि से किए गए इन तबादलों को विभाग में कार्यकुशलता बढ़ाने और अनुशासन बनाए रखने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।