:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम स्तर पर बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण ( SIR ) सफलता पूर्वक पूर्ण किये जाने के बाद देश के 12 राज्यो में पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ किया गया है । जिसके तहत सरायपाली में 3 नवम्बर से पुनरीक्षण प्रक्रिया का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है । जिसके तहत 2 पालियों ने किये गए प्रशिक्षण में लगभग 200 बीएलओ व बीएलए ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।

इस संबंध में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व एसडीएम अनुपमा आनंद ने जानकारी देते हुवे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महासमुंद के निर्देशानुसार 3.11.2025 को आइ ई.एम.बी.एच स्कूल कुटेला में बूथ लेवल अधिकारी तथा बूथ लेवल एजेंट का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में प्रथम पाली में समस्त बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें लगभग 150 बीएलओ को विभिन्न मास्टर ट्रेनर द्वारा आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा आगामी कार्य योजना पर चर्चा करते हुए सभी प्रक्रिया को विस्तार से जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया ।

इसी तारतम्य में द्वितीय पाली में समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के लगभग 40 बूथ लेवल एजेंट का प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न दलों की प्रतिनिधि उपस्थित थे.
उक्त प्रशिक्षण में अनुविभागीय अधिकारी तथा निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुपमा आनंद एवं तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीधर पंडा द्वारा बूथ लेवल एजेंट के कर्तव्य एवं कार्यक्षेत्र को बताया गया एवं सभी मास्टर ट्रेनर द्वारा तकनीकी जानकारी दी गई।
उक्त प्रशिक्षण में नायब तहसीलदार हरिप्रसाद भोय तथा जिला से आए हुए निरीक्षण कर्ता अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री तेजपाल सिंह ध्रुव की विशेष उपस्थिति रही।

प्रशिक्षण को सफल बनाने में मास्टर ट्रेनर सतीश स्वरूप पटेल , टीकाराम चौधरी, शैलेंद्र नायक , निर्मल प्रधान , किशोर पटेल , ललित कुमार साहू तथा निर्वाचन शाखा से चूड़ामणि चौधरी तथा त्रिनाथ पटेल का एवं समस्त विभागीय कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।