:राघवेंद्र पांडेय:
रायपुर: रेलवे ने आज से ट्रेन टिकटों के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। राजधानी रायपुर से चलने वाली 30 ट्रेनों के किराए बढ़ाए गए हैं, जिसका सीधा असर 30-50 हजार यात्रियों पर पड़ेगा।
मुख्य बदलाव
टिकट दामों में वृद्धि – स्लीपर, 3AC, 2AC सहित सभी श्रेणियों के किराए बढ़े.
चार्ट तैयार होने का नया नियम – अब 8 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार होगा.
सुविधा बनाम कीमत – रेलवे का दावा है कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
यात्रियों पर क्या असर पड़ेगा
– रोजाना हजारों यात्रियों को अधिक पैसे देने होंगे
– लंबी दूरी की ट्रेनों (जैसे राजधानी, दुरंतो, शताब्दी) के किराए में ज्यादा इजाफा
– आखिरी समय में टिकट बुक करने वालों को परेशानी हो सकती है
जनता की क्या राय?
आज की जनधारा ने यात्रियों से बात की तो यात्रियों ने खुलकर अपने विचार रखे