Tragic accident नेशनल हाईवे 30 पर दर्दनाक हादसा एक की मौत, 10 से अधिक घायल

Tragic accident

Tragic accident  ट्रेलर चालक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत


Tragic accident  चारामा ! थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर ग्राम कोटेला से ट्रेलर में क्रेन लादकर आ रहे टेलर के चालक की लापरवाही ने 10 से अधिक लोगों को घायल कर दिया, वही ट्रेलर के पलटने से ट्रेलर चालक की भी घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।

Tragic accident  घटनास्थल एवं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 1 नवंबर की रात 8:00 बजे ग्राम कोटेला स्थित बाफना गिट्टी माइंस से ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 जे ए 9649 में एक 22 टन वजनी क्रेन को लाद कर चालक झिपाटोला से नेशनल हाईवे 30 पर होते हुए रायपुर जा रहा था, तभी रात 9:30 बजे ट्रेलर चालक संतोष कुमार वारदे पिता स्वर्गीय हजारी राम वार्दे की लापरवाही ने ग्राम कंडेल राइस मिल के पास एक मुर्गी से भरे वाहन को ठोकर मार दी !

Tragic accident  घटना में मुर्गी वाहन पलट गई और घटना में उसके चालक और खलासी घायल हुए, जिसके बाद ट्रेलर आगे बढ़ी और ग्राम मचानदुर में सालासर पानी फैक्ट्री के पास एक कार को ठोकर मार दी और कार को ठोकर मारते हुए स्वयं ट्रेलर सड़क किनारे उतर गई, जिससे क्रेन सड़क किनारे पलट और ट्रेलर खाई में जा गिरी, खाई में गिरने से ट्रेलर चालक संतोष कुमार वार्दे की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई, वहीं ट्रेलर में सवार खलासी शशि सिंह पिता स्वर्गीय महावीर सिंह 28 वर्ष निवासी भोजपुर जिला बिहार जोकि बाल-बाल बच गया और घायल हो गया ,जिसे आसपास उपस्थित लोगों के द्वारा ट्रेलर से बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के लिए चारामां अस्पताल लाया गया ,क्योंकि घटना रात को 9:30 बजे हुई थी और पुलिस को सूचना मिलने पर और पहुंचने में रात अधिक हो चुकी थी , पुलिस ने सबसे पहले ट्रेलर चालक का हालचाल जाना !

Tragic accident  जिसमें चालक की मौत हो चुकी थी इस वजह से और रात्रि अंधेरा अधिक होने के चलते बचाव कार्य को रोका गया ,रात में बचाव कार्य नहीं हो सका, वहीं दूसरी ओर कार चालक उपेन्द्र बांधे पिता स्व. देवेन्द्र बांधे उम्र 29 वर्ष जाति सतनामी ग्राम चिडाई पदर थाना बस्तर जिला बस्तर ने थाने पहुंचकर ट्रक चालक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराते हुए बताया की दिनांक 01.11.2022 को मैं अपने परिवार के साथ सोल्ड रेनालड काईगर कार में रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर से वापस घर बस्तर जा रहे थे कि नेशनल हाईवे 30 मेन रोड सालासर पेयजल मचांदूर के पास पहुचे थे, कि करीबन 09.30 बजे सामने से आ रही ट्रेलर वाहन जिसके उपर जेसीबी लोड था ,का चालक अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये पिकप वाहन को ठोकर मारते हुये हमारे कार को ठोकर मारकर एक्सीडेंट किया और ट्रेलर वाहन रोड के नीचे रांग साईड में पलट गया।

Tragic accident  ट्रेलर वाहन का नंबर सीजी 04 जे.ए. 9649 लिखा हुआ था। एक्सीडेंट होने से कार में बैठे रघुराम पाटले पिता स्व. सवलदास उम्र 50 वर्ष के सिर, होंठ, कमर एवं बांये जांघ में, वरूण कुर्रे पिता जितेन्द्र कुर्रे उम्र 06 वर्ष के दाहिने घुटना में, संगीता बांधे पति उपेन्द्र बांधे उम्र 28 वर्ष के शरीर में अंदरूनी चोट, तानिया कुर्रे पिता जितेन्द्र कुर्रे उम्र 11 वर्ष के सिर मस्तक के पास, जितेन्द्र कुर्रे पिता नारायण सिंग कुर्रे उम्र 36 वर्ष के दोनों घुटना में, साक्षी कुर्रे पिता जितेन्द्र कुर्रे उम्र 09 वर्ष दाहिने हाथ एवं शरीर में अंदरूनी चोट सरस्वती कुर्रे पति जितेन्द्र कुर्रे उम्र 26 वर्ष के दाहिने हाथ के कोहनी एवं शरीर में अंदरूनी चोट, भोजकुमारी पाटले पति रघु राम पाटले उम्र 33 वर्ष के दोनों घुटनों में, तक्षक बांधे पिता उपेन्द्र बांधे उम्र 05 वर्ष के सीना एवं पेट में, डिवीना बांधे पिता उपेन्द्र बांधे उम्र 02 वर्ष के सिर में तथा मेरे बांये आंख के पास चोटे आई है एवं कार क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस के द्वारा रात में ही सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया और ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया !

Tragic accident  वही सुबह होते ही पुलिस के द्वारा ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य प्रारंभ किया गया और क्योंकि ट्रेलर खाई में जा गिरी थी, ऐसे में सबसे पहले जरूरत थी कि मृतक के शव को उस गाड़ी से बाहर निकाला जा सके, इसलिए दो बड़ी बड़ी जेसीबी मशीन लाई गई ,जिसके माध्यम से ट्रेलर को उपर की और खींचा गया और गैस कटर लाया गया, गैस कटर के माध्यम से ट्रेलर को काटा गया, और बड़ी मशक्कत से लगभग 6 घंटे के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोपहर 1:30 टेलर चालक के शव को टेलर से बाहर निकाला और परिजनों को घटना की जानकारी सुबह दे दी गई थी !

Tragic accident  इसके बाद मृतक के परिजन भी चारामा पहुंच चुके थे जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम कराया गया और पंचनामा तैयार कर पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया, पुलिस ने रात को ही घटना में कार चालक की शिकायत पर ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया ।वही ट्रेलर चालक की मृत्यु पर मर्ग कायम कर आगे जांच की कार्रवाई कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU