Dhamtari Police अवैध गांजा तस्कर चढ़े थाना बोराई एवं सायबर पुलिस टीम के हत्थे

Dhamtari Police

Dhamtari Police अवैध कारोबारियों पर सभी थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने सख्त निर्देश

Dhamtari Police धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा कानुन व्यवस्था एवं अपराधों के नियत्रंण की रोकथाम करने समय समय पर पुलिस को आसूचना तंत्र को मजबुत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है।

Dhamtari Police अति.पुलिस अधीक्षक  मेघा टेभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी. नगरी श्री मयंक रणसिंह,डीएसपी. (नक्सल आप्स.)श्री आर० के० मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी  युगलकिशोर नाग द्वारा दिनांक 01.11.22 को नाकाबंदी पाईंट एवं जांच कार्यवाही की जा रही थी तभी उड़िसा के तरफ से आते एक सिल्वर कलर के वाहन क्रमांक UP66N6474 होण्डा मोबिलियो कार में मादक पदार्थ गांजा का अवैध परिवहन करने के नियत से उड़िसा की ओर से आ रहे है कि मुखबीर से सूचना मिलने पर थाना बोराई के सामने बैरियर नाका में चेकिंग की जा रही थी !

Dhamtari Police थोडी देर बाद उक्त वाहन को रोककर चेक किया गया जिसमें तीन व्यक्ति बैठे मिले पुछताछ में गतिविधि संदिग्ध लगी तब उनका नाम पुछने पर 01 रामप्रकाश मिश्रा पिता हीरालाल मिश्रा उम्र 22 वर्ष साकिन ग्राम + पोस्ट दरसेंडा थाना सरदुवा जिला चित्रकूट (उत्तर प्रदेश ) 02 पवन कुमार द्विवेदी पिता बंटा द्विवेदी उम्र 28 वर्ष साकिन ग्राम + पोस्ट दरसेंडा थाना सरदुवा जिला चित्रकूट (उत्तर प्रदेश ) 03 कल्लू मुसलमान पिता कोदा मुसलमान उम्र 34 वर्ष साकिन ग्राम+पोस्ट दरसेंडा थाना सरदुवा जिला चित्रकूट (उत्तर प्रदेश का होना बताये कार की तलाशी लेने पर कार के पीछे सीट में मनोउत्तेजक मादक पदार्थ गांजा को खांकी कलर के टेप से लिपटा 11 पैकेट को रखा गया था।

Dhamtari Police जप्ती सामान-: मादक पदार्थ/ गांजा कुल 53 किलो कीमती करीबन 10,60,000/- रूपये मिला तथा वाहन क्रमांक UP66N6474 होण्डा मोबिलियो कार पुरानी इस्तेमाली कीमती लगभग400000/- लाख रूपये 03 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग13,000/- रूपये नगदी रकम 3000/- रूपये आरोपियों से मिला जुमला कीमती करीबन 14,76,000/- रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

Dhamtari Police पुछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वे जयपुर उडिसा से गांजा लेकर चित्रकुट (उ०प्र०) ले जा रहे थे आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20 ( ख ) नारकोटिक एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Dhamtari Police गिरफ्तार आरोपी का नाम-: 01 -रामप्रकाश मिश्रा पिता हीरालाल मिश्रा उम्र 22 वर्ष साकिन ग्राम + पोस्ट दरसेंडा थाना सरदुवा जिला चित्रकूट (उत्तर प्रदेश )
02-पवन कुमार द्विवेदी पिता बंटा द्विवेदी उम्र 28 वर्ष साकिन ग्राम+पोस्ट दरसेंडा थाना सरदुवा जिला चित्रकूट (उत्तर प्रदेश )
03- कल्लू मुसलमान पिता कोदा मुसलमान उम्र 34 वर्ष साकिन ग्राम + पोस्ट दरसेंडा थाना सरदुवा जिला चित्रकूट (उत्तर प्रदेश)।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना बोराई प्रभारी श्री युगलकिशोर नाग प्रआर० सीताराम नारंग, शिव शंकर ठाकुर, सौरभ पटेल आरक्षक, टिकेश्वर मरकाम हरीश नेताम, पुनसिंह साहू, हरीश कावडे, केशव मुरारी सोरी, जितेन्द्र कोर्राम, गुलशन कुमार ध्रुव सहा० आर० रामनाथ कुंजाम एंव सायबर टीम प्रभारी नरेश बंजारे एंव उनके साथियो का विशेष एंव सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU